6.5 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeBollywoodAamir Khan की अगली फिल्म धमाका, 460 करोड़ की इस मूवी का...

Aamir Khan की अगली फिल्म धमाका, 460 करोड़ की इस मूवी का पार्ट 2 बन रहा, 4 स्टार्स साथ

#LatestBollywoodNews #BollywoodNews #BollywoodUpdate #BollywoodNews #BollywoodHindiNews

बॉलीवुड | बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे चुके हैं | उनकी कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें लोग आज भी बार-बार देखना पसंद करते हैं | इन्हीं फिल्मों में शुमार है 3 इडियट्स. साल 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स ने बहुत पसंद किया था और इसे IMDb पर भी तगड़ी रेटिंग मिली. आमिर के फैंस आज भी इस फिल्म का जिक्र करते हैं | फिल्म के चाहने वालों के लिए खुशखबरी मिल गई है|

राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी 3 इडियट्स में आमिर खान, आर माधवन, और शरमन जोशी ने सिनेमाघरों में जो धमाल मचाया था, अब दोबारा यह तीनों लोगों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं | रिपोर्ट्स की मानें तो राजकुमार हिरानी ने 3 इडियट्स के दूसरे पार्ट यानी 3 इडियट्स 2 की स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है और फिल्म 2026 में फ्लोर पर आएगी |

3 इडियट्स 2 की वापसी

 रिपोर्ट के मुताबिक, 16 साल बाद, 3 इडियट्स आखिरकार एक सीक्वल के साथ वापस आने वाली है, जिसमें इसकी आइकॉनिक कास्ट वापस आएगी | यह मोस्ट अवेटेड फिल्म आमिर खान, करीना कपूर खान, आर. माधवन और शरमन जोशी को एक साथ लाएगी | इसे राजकुमार हिरानी डायरेक्ट करेंगे और विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी और आमिर खान के साथ मिलकर प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस करेंगे |

साल 2026 के दूसरे हाफ में शुरू होगी शूटिंग

रिपोर्ट में सोर्स के हवासे से बताया गया है कि 3 Idiots के सीक्वल की शूटिंग 2026 के दूसरे हाफ में शुरू होगी. फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल हो गई है और टीम इसके लिए बहुत एक्साइटेड है| मेकर्स की कोशिश है कि सीक्वल पहले पार्ट की तरह ही मजेदार, इमोशनल और मीनिंगफुल रहे |

16 साल बाद नए एडवेंचर के लिए मिलेंगे 3 इडियट्स

ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी आगे बढ़ेगी, जो क्लाइमेक्स सीन में किरदारों के अलग होने के लगभग 15 साल बाद शुरू होगी और वे एक नए एडवेंचर के लिए फिर से मिलेंगे | इस खबर के मिलने से फैन्स बहुत खुश हैं कि उन्हें 16 साल बाद फाइनली रैंचो, फरहान, राजू और पिया का नॉस्टैल्जिक चार्म देखने को मिलेगा, लेकिन इस बार नए ह्यूमर के साथ जो उनकी बड़ी हो चुकी जिंदगी को दिखाएगा |

राजकुमार हिरानी लंबे समय से 3 इडियट्स के सीक्वल के बारे में सोच रहे थे | उन्होंने 3 इडियट्स सीक्वल को एक पूरी तरह से स्क्रीनप्ले में बदलने के लिए वक्त दिया |हिरानी के पास हमेशा 3 इडियट्स 2 के लिए एक आइडिया था, लेकिन वो चाहते थे कि यह परफेक्ट हो और कुछ ऐसा हो जो ओरिजिनल फिल्म की लेगेसी को बनाए रखे. 55 करोड़ के बजट में बनी आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स ने दुनियाभर में 460 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 202 करोड़ का कलेक्शन किया था |

संजय टाइगर रिजर्व में लक्ष्मी की मस्तानी चाल, मॉर्निंग सफारी करने निकले पर्यटक रोमांचित

#LatestराजनीतिNews #राजनीतिNews #राजनीतिUpdate #राजनीतिNews #BollywoodHindiNews सीधी : संजय टाइगर रिजर्व में मंगलवार सुबह T17 लक्ष्मी बाघिन की झलक देख पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं...

जो भी सामने आएगा, धूल धूसरित हो जाएगा; इरफान पठान ने टी20 वर्ल्ड कप की टीमों को भारत से चेताया

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। प्रदर्शन क्या कर रही, ऐसा लग रहा वर्ल्ड...