6.4 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeBollywoodअभिरा और अरमान की शादी की सालगिरह पर संकट, पोद्दार हाउस में...

अभिरा और अरमान की शादी की सालगिरह पर संकट, पोद्दार हाउस में मचेगा हंगामा

#LatestBollywoodNews #BollywoodNews #BollywoodUpdate #BollywoodNews #BollywoodHindiNews

अब तक सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दादी सा ने पाेद्दार परिवार का घर छोड़ दिया। ऐसे में अभिरा दादी सा को अकेला नहीं छोड़ सकती है, इसलिए उनके साथ पोद्दार परिवार से वह भी दूर चली गई है। वहीं अरमान अपनी मां विद्या के साथ खड़ा है। इस स्थिति में अभिरा और अरमान को एक-दूसरे से दूर रहना पड़ रहा है। जल्द ही उनकी शादी की सालगिरह भी है। क्या इस मुश्किल वक्त में दोनों को एक-दूसरे का साथ मिलेगा?  सीरियल  ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का अपडेट पढ़िए । 

अभिरा और अरमान सरप्राइज करेंगे प्लान

अपकमिंग एपिसोड में अरमान और अभिरा शादी की सालगिरह पर एक-दूसरे को सरप्राइज देने की सोचेंगे। दोनों चुपके से एक-दूसरे के घर जाएंगे। अभिरा, अरमान के कमरे में अलग-अलग जगह पर गिफ्ट छिपा देती है। इसी तरह अरमान भी उसका कमरा सजाता है। लेकिन दोनों में से किसी को भी पता नहीं होता है कि दूसरा भी कुछ खास प्लान कर रहा है। बाद में दोनों मिलने का फैसला करते हैं। 

अभिरा से मिलने नहीं जा पाता है अरमान 

अरमान जब अभिरा से मिलने के लिए निकल रहा होता है तभी विद्या (अरमान की मां) बेहोश हो जाती है। विद्या का बीपी किसी वजह से बढ़ जाता है। ऐसे में अरमान को विद्या के पास रहना पड़ता है। लेकिन अभिरा मिलने वाली जगह पर अरमान का इंतजार कर रही होती है। क्या अरमान, अभिरा से मिल पाएगा? यह आने वाले एपिसोड में पता चलेगा। 

सीरियल की टीआरपी भी बढ़ी

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ 46वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहा। इसका फैमिली ड्रामा दर्शकों को पसंद आ रहा है। 46वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में इसे 1.9 की टीआरपी मिली है। सीरियल में अभिरा और अरमान की जोड़ी भी दर्शकों को पसंद आती है | 

WPL 2026 Points Table में अभी भी है RCB का दबदबा, प्लेऑफ्स के लिए 4 टीमों में जंग

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल 2026 में लगातार पांच जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी को पिछले दोनों...

हिमाचल में जमकर हुई बर्फबारी, मनाली में सैकड़ों पर्यटक फंसे, रास्तों पर लग गया लंबा जाम

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews मनाली। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में 23 जनवरी से जारी भारी बर्फबारी ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर...