7.1 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeLatest Newsएग्जिट पोल्स में एनडीए का पलड़ा भारी, महागठबंधन को केवल एक सर्वे...

एग्जिट पोल्स में एनडीए का पलड़ा भारी, महागठबंधन को केवल एक सर्वे ने दिया बहुमत

#LatestराजनीतिNews #राजनीतिNews #राजनीतिUpdate #राजनीतिNews #BollywoodHindiNews

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में 11 नवंबर को वोटिंग के बाद एग्जिट पोल सामने आ गए हैं। अधिकतर एक्जिट पोल में एनडीए की बहुमत दिखाई गई है। सर्वे एजंसियों के मुताबिक बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. लेकिन एक एग्जिट पोल ऐसा भी है, जिसमें एनडीए को नहीं बल्कि महागठबंधन की सरकार बनती दिखाई गई है।

जर्नो मिरर के सर्वे में महागठबंधन की सरकार

जहां हर एग्जिट पोल बिहार में एनडीए की सरकार बनता दिखा रहा है, वहीं जर्नो मिरर(Journo Mirror) के एग्जिट पोल में महागठबंधन को बहुमत दी गई है। जर्नो मिरर के एग्जिट पोल की मानें तो महागठबंधन की चुनाव में 130 से 140 सीटें आ रही हैं।जबकि एनडीए की 100 से 110 सीटें आ सकती हैं, वहीं बाकी अन्य को 3-6 सीटें दी गई हैं।

चाणक्य स्ट्रेटजी में महागठबंधन को 108 सीटें

इसके अलावा चाणक्य स्ट्रेटजी के एग्जिट पोल में भी एनडीए और महागठबंधन के बीच टक्कर दिखाई दे रही है। चाणक्य स्ट्रेटजी के एग्जिट पोल में 100 से 108 सीटें दी गई हैं। हालांकि चाणक्य स्ट्रेटजी ने भी इसमें एनडीए की सरकार बनने का अनुमान लगाया है। चाणक्य स्ट्रेटजी के मुताबिक एनडीए में बीजेपी को 70 से 75, जेडीयू को 52 से 57, लोजपा(आर) को 14 से 19, आरएलएम को 2 से 3 और जीतनराम मांझी की पार्टी को 0 से 2 सीटें आने का अनुमान लगाया गया है।

RJD को 80 सीटों तक का अनुमान

वहीं अगर महागठबंधन की बात करें तो चाणक्य स्ट्रेटजी के अनुसार इसमें आरजेडी को 75 से 80, कांग्रेस को 17 से 23, वाम दलों को 10 से 16 और वीआईपी पार्टी को 7 से 9 सीटें आने का अनुमान है। हालांकि अधिकांश एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत दी गई है। लेकिन ये सिर्फ एग्जिट पोल के अनुमान हैं। सही आंकड़े 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद ही आएंगे।

कामकाज ठप, जानें निजी बैंकों का हाल और जरूरी बातें

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली. अगर आपको आज बैंक (Bank ) से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो फिर ये खबर पढ़कर ही...

डॉन ब्रैडमैन ने भारतीय खिलाड़ी को गिफ्ट की थी अपनी कैप, अब ऑक्शन में लगी इतने करोड़ की बोली

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन क्रिकेट के प्रशंसकों के बीच आज...