8.3 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeLatest Newsबेलगावी में भारत—श्रीलंका संयुक्त सैन्य अभ्यास मित्र शक्ति आज से 

बेलगावी में भारत—श्रीलंका संयुक्त सैन्य अभ्यास मित्र शक्ति आज से 

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका की सेनाओं के बीच 11वां संयुक्त सैन्य अभ्यास मित्र शक्ति 2025 सोमवार से कर्नाटक के बेलगावी में स्थित फॉरेन ट्रेनिंग नोड में आरंभ हो रहा है। भारतीय सेना के मुताबिक यह अभ्यास 10 नवंबर से शुरू होकर 23 नवंबर 2025 तक चलेगा और इसका मुख्य उद्देश्य आतंकवाद-रोधी अभियानों में दोनों पक्षों के बीच समन्वय और संचालनात्मक तालमेल को मजबूत करना है। 
संयुक्त अभ्यास के दौरान दोनों देशों की टुकड़ियाँ शहरी और अर्ध-शहरी इलाके में संयुक्त अभियानों का अभ्यास करेंगी, जिसमें सैन्य रणनीति, बाद में कब्ज़े और रिहाई, इंटेलिजेंस साझा करना और आपसी कम्युनिकेशन जैसी क्षमताओं पर फोकस किया जाएगा। अभ्यास से दोनों सेनाओं को संयुक्त ऑपरेशनों में बेहतर तालमेल और परिचालन दक्षता बढ़ाने में मदद मिलेगी। 
यह अभ्यास हाल में संपन्न भारत-तीनों सेनाओं के पहले व्यापक त्रिशूल अभ्यास के बाद क्षेत्रीय सुरक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाने का एक नया कदम माना जा रहा है। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार मित्र शक्ति जैसे अभ्यास भारतीय सैन्य कूटनीति और रणनीतिक दोस्ती को मजबूती प्रदान करते हैं तथा द्विपक्षीय विश्वास और आपसी कार्यक्षमता को बढ़ाते हैं। भारतीय और श्रीलंकाई उच्चस्तरीय सैन्य अधिकारी और प्रशिक्षक बेलगावी में अभ्यास का निरीक्षण करेंगे, जबकि दोनों पक्षों ने कहा है कि अभ्यास के दौरान किसी भी संवेदनशील जानकारी और संचालन की तैनाती पर गोपनीयता रहेगी। स्थानीय सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स से जुड़े व्यापक इंतजाम पहले ही किए जा चुके हैं।

Previous articleरीवा से दिल्ली तक सीधी उड़ान शुरू, विंध्य क्षेत्र के सपने को मिला पंख
Next articleअवैध क्लिनिकों पर प्रशासन का एक्शन: हुसैनाबाद में दो क्लिनिक सील, जानिए आगे क्या होगा
News Desk

सुप्रीम कोर्ट में महाकाल मंदिर की वीआईपी दर्शन याचिका खारिज,

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रखा,गर्भगृह में किसे प्रवेश मिलेगा कलेक्टर ही तय करेंगेमहाकाल के सामने कोई वीआईपी नहींउज्जैन। उज्जैन के...

काशी विश्वनाथ धाम में ध्वजारोहण समारोह, आरती श्रृंगार में राष्ट्रीय पर्व की झलक दिखी

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews वाराणसी। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर काशी विश्वनाथ धाम में तिरंगा फहराया गया। यह कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे काशी...