5.7 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeLatest Newsतीन भाई U19 World Cup टीम में एक साथ

तीन भाई U19 World Cup टीम में एक साथ

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews

U19 World Cup के लिए एक-एक कर सभी देश अपनी टीमों का ऐलान कर रहे हैं |अगले साल अंडर 19 वर्ल्ड कप नामीबिया और जिम्बाब्वे में खेला जाना है, जिसके लिए भारत भी अंडर 19 एशिया कप के बाद अपनी टीम का ऐलान कर सकता है|ऑस्ट्रेलिया और जापान जैसे देश अपनी टीम चुन चुके हैं. जापान की U19 वर्ल्ड कप टीम के ऐलान के बाद एक नया इतिहास रचा गया है. जापान की वर्ल्ड कप टीम में 3 भाइयों को जगह मिली है. मतलब वो तीनों भाई एक साथ अपने देश के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलते दिखेंगे |

क्रिकेट में 51 साल बाद होगा ऐसा

क्रिकेट इतिहास में किसी भी लेवल पर 3 भाइयों के वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने की ये बस दूसरी घटना जान पड़ती है. अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में तो ऐसा पहली बार ही हुआ है | आखिरी बार 1975 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए 3 भाइयों को न्यूजीलैंड की टीम में जगह मिली थी. तब रिचर्ड हेडली, बैरी हेडलू और डेल हेडली को न्यूजीलैंड के लिए साथ में वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला था | अब 51 साल बाद 2026 में सीनियर लेवल पर तो नहीं लेकिन अंडर 19 लेवल पर खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में जापान के 3 क्रिकेटर भाई एक साथ, एक ही टीम में दिखेंगे |

इन 3 भाइयों ने रच दिया इतिहास

जापान ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. जापान की टीम में जो 3 क्रिकेटर भाई चुने गए हैं, उनके नाम मॉन्टगोमेरी हारा हीन्ज , गैब्रियल हारा हीन्ज और चार्ल्स हारा हीन्ज हैं. इन तीनों में चार्ल्स सबसे बड़े भाई हैं |

U19 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप ए में जापान

जापान की टीम को अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप ए में रखा गया है. इस ग्रुप में जापान के अलावा बाकी 3 टीमें- ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और आयरलैंड है. जापान की टीम 5 जनवरी को अफ्रीका के लिए रवाना होगी, जहां वो तंजानिया के खिलाफ 10 जनवरी को वॉर्मअप मैच खेलेगी. वहीं 12 जनवरी को दूसरे वॉर्मअप मैच में उसका सामना वेस्टइंडीज से होगा |

अंतरिक्ष के नायक शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने किया अशोक चक्र से सम्मानित

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक...

गणतंत्र दिवस परेड में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, प्रहार फॉर्मेशन और ध्वज ने भरा जोश

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सैन्य परेड की...