8.3 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeBollywoodAyesha Khan को बॉडी फ्लॉन्ट करने पर ट्रोलिंग, एक्ट्रेस का करारा जवाब—‘ये...

Ayesha Khan को बॉडी फ्लॉन्ट करने पर ट्रोलिंग, एक्ट्रेस का करारा जवाब—‘ये मेरी बॉडी है…’

#LatestBollywoodNews #BollywoodNews #BollywoodUpdate #BollywoodNews #BollywoodHindiNews

टीवी इंडस्ट्री | टीवी इंडस्ट्री की बोल्ड अदाकाराओं में से एक आयशा खान (Ayesha Khan) ने रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ से लोगों के बीच अलग पहचान बनाई थी। इस शो के बाद आयशा खान ने बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ से इंडस्ट्री में कदम रखा। अब आयशा खान को मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में देखा जाएगा। इस मूवी के प्रमोशन के दौरान आयशा खान को लेकर अश्लील कमेंट किया गया। ऐसे में अब ट्रोलिंग पर आयशा खान ने उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

ट्रोल करने वालों को आयशा खान का मुंहतोड़ जवाब

आयशा खान ने ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का एक प्रमोशनल वीडियो साझा किया, जिसमें फिल्म के कलाकार नजर आ रहे हैं। हालांकि एक सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, ‘इसको बस बम दिखानी के लिए रखा हुआ है चीप औरत।’ आयशा ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा, ‘मैं इसे जहां भी जाती हूं, साथ ले जाती हूं। दुर्भाग्य से या सौभाग्य से यह मेरे शरीर का एक हिस्सा है। अभी तक इसे अलग करना नहीं सीखा है।’ कई लोगों ने आयशा खान का सपोर्ट किया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आयशा खान ने छोटे परदे पर एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के’ से शुरुआत की थी। इस सीरियल से उन्हें सही पहचान मिली थी। उन्हें साल 2020 में आये सीरियल ‘बालवीर रिटर्न्स’ में भी देखा गया था। आयशा खान हाल ही में सरगुन मेहता और रवि दुबे द्वारा निर्मित टेलीविजन सीरियल “दिल को रफू कर ले” में नजर आईं। इस शो में उनके साथ करण वी ग्रोवर थे और यह 7 मई 2025 को बंद हो गया था। अब उन्हें जल्द ही कपिल शर्मा के साथ फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में देखा जाएगा। यह मूवी 12 दिसंबर के दिन रिलीज होगी।

Previous articleमामूली गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी, US डॉलर के मुकाबले रुपया फिसला
Next articleदिल्ली ब्लास्ट में बड़ा खुलासा: विदेशी हैंडलर हंजुल्लाह ने मुजम्मिल को भेजे थे बम बनाने के 42 वीडियो, जानिए क्या है पूरा मामला?
News Desk

सुप्रीम कोर्ट में महाकाल मंदिर की वीआईपी दर्शन याचिका खारिज,

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रखा,गर्भगृह में किसे प्रवेश मिलेगा कलेक्टर ही तय करेंगेमहाकाल के सामने कोई वीआईपी नहींउज्जैन। उज्जैन के...

काशी विश्वनाथ धाम में ध्वजारोहण समारोह, आरती श्रृंगार में राष्ट्रीय पर्व की झलक दिखी

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews वाराणसी। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर काशी विश्वनाथ धाम में तिरंगा फहराया गया। यह कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे काशी...