8.3 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeBollywood‘500-600 करोड़ की फिल्मों की बात अब नहीं’, दीपिका का बड़ा बयान

‘500-600 करोड़ की फिल्मों की बात अब नहीं’, दीपिका का बड़ा बयान

#LatestBollywoodNews #BollywoodNews #BollywoodUpdate #BollywoodNews #BollywoodHindiNews

साल 2025 की शुरुआत में दीपिका के पास 2 बड़ी फिल्में थीं, लेकिन साल के खत्म होने तक इन दोनों ही फिल्मों से दीपिका बाहर हो गईं. पहले एनिमल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट से उनका पत्ता साफ कर दिया गया. अब नाग आश्विन की फिल्म कल्कि 2 से भी उन्हें आउट कर दिया गया है.
दीपिका पादुकोण बीते कुछ समय से काम के 8 घंटों की बहस को लेकर भी सुर्खियों में थीं. अब एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि जिन फिल्मों से उन्हें बाहर किया गया है,वह उनके लिए एक्साइटेड नहीं थी. वह सिर्फ स्टोरीटेलिंग पर फोकस कर रही हैं.

500–600 करोड़ की फिल्मों से फर्क नहीं पड़ता

दीपिका ने बाजार इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर कहा कि अब उनका फोकस अब स्टोरी टेलिंग पर है. उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो कितना और फेम, कितनी और सक्सेस, कितना और पैसा?अब इस स्टेज पर ये सब कुछ मायने नहीं रखता. अब बात 100 करोड़ी फिल्मों, या 500–600 करोड़ की फिल्मों का भी नहीं है. अब मुझे टैलेंट को एमपॉवर करने में अच्छा लगता है, मेरी टीम और मैं अब स्टोरीटेलिंग पर फोकस करना चाहते हैं. अब हम कुछ अलग क्रिएटिव लोगों, राइटर्स, डायरेक्टर्स और यहां तक कि नए प्रोड्यूसर्स को मौका देना चाहते हैं. अब मुझे ये चीजें ज्यादा मीनिंगफुल लगती हैं

खबरों की मानें तो दीपिका को उन दो फिल्मों से इसलिए आउट किया गया है क्योंकि वह 8 घंटे काम करने की डिमांड कर रही थीं और ये भी इसलिए क्योंकि वह हाल ही में मां बनी हैं. अब फिल्म में दीपिका की जगह तृप्ति डिमरी नजर आने वाली हैं. इसके बाद फिर खबर आई कि दीपिका अब कल्कि 2898 एडी के सीक्वल से भी बाहर हो गई हैं|

इन फिल्मों में आएंगी नजर

बात अगर दीपिका की आने वाली फिल्मों की करें तो दो बड़ी फिल्मों से बाहर होने के बाद भी उनके पास दो बड़ी फिल्मों के ऑफर और हैं. वह शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म किंग में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा उनके पास साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक फिल्म में भी काम कर रही हैं. जिसका टाइटल अभी जारी नहीं किया गया.

सुप्रीम कोर्ट में महाकाल मंदिर की वीआईपी दर्शन याचिका खारिज,

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रखा,गर्भगृह में किसे प्रवेश मिलेगा कलेक्टर ही तय करेंगेमहाकाल के सामने कोई वीआईपी नहींउज्जैन। उज्जैन के...

काशी विश्वनाथ धाम में ध्वजारोहण समारोह, आरती श्रृंगार में राष्ट्रीय पर्व की झलक दिखी

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews वाराणसी। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर काशी विश्वनाथ धाम में तिरंगा फहराया गया। यह कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे काशी...