4.8 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeLatest Newsवसंत पंचमी के पावन पर्व पर घोषित की गई कपाट खोलने की...

वसंत पंचमी के पावन पर्व पर घोषित की गई कपाट खोलने की तिथि, जानें…

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews

कर्णप्रयाग (चमोली). बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट (temple gates) 23 अप्रैल को विधि -विधान के साथ श्रद्धालुओं (devotees) के लिए खोल दिए जाएंगे। वसंत पंचमी (Vasant Panchami) पर आज बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई। इससे पहले बृहस्पतिवार को डिम्मर से डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के सदस्य गाडू घड़ा के साथ ऋषिकेश के लिए रवाना हुए। शुक्रवार को पुजारी गाडू घड़ा लेकर नरेंद्रनगर राज दरबार पहुंचे। यहां परंपरागत तरीके से भगवान बदरीविशाल धाम कपाटोद्घाटन की तिथि घोषित की गई।

 

भगवान बदरीविशाल के कपाट 23 अप्रैल को ब्रह्म काल मुहूर्त पर 6:15 पर खोले जाएंगे। गाडू घड़ा यात्रा सात अप्रैल को आरंभ होगी। श्रीलक्ष्मी-नारायण मंदिर डिम्मर में बृहस्पतिवार सुबह डिम्मर गांव के पुजारी टीका प्रसाद डिमरी और आचार्यों ने भगवान और गाडू घड़ा की विष्णु सहस्त्रनाम और नामावलियों से महाभिषेक पूजा कर बाल भोग अर्पित किया। इसके बाद बदरीनाथ धाम के डिमरी पुजारियों ने गाडू घड़ा लेकर मंदिर की परिक्रमा की। फिर भगवान श्रीबदरी विशाल के जयकारों के साथ यात्रा रात्रि प्रवास के लिए ऋषिकेश रवाना हुई।

वसंत पंचमी को सुबह गाडू घड़ा लेकर डिमरी पुजारी ऋषिकेश से नरेंद्र नगर राजदरबार पहुंचें। जहां महाराजा मनुजेंद्र शाह पंचांग पूजा के बाद भगवान बदरीविशाल के कपाट खुलने, भगवान के महाभिषेक में प्रयुक्त होने वाले लिए तिलों के तेल को पिरोने और गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा की तिथि घोषित की।

Previous articleमल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस का स्मरण किया
Next articleकिसान को खेत में मिला 17वीं सदी का चांदी का खजाना
News Desk

ईशान किशन या संजू सैमसन…तिलक वर्मा की वापसी के बाद किसका कटेगा पत्ता?

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews ईशान किशन ने जिस तरह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है, उसे देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ ही...

गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने के बाद मंत्री की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews देश आज 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस राष्ट्रीय पर्व के दौरान पूरे देश में झंड़ा फहराया गया। ऐसे...