5.6 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeLatest Newsजहरीली हवा से बेहाल दिल्ली, AQI 461 पार, किरण बेदी की सख्त...

जहरीली हवा से बेहाल दिल्ली, AQI 461 पार, किरण बेदी की सख्त चेतावनी

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews

Kiran Bedi On Delhi Air Pollution : के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण ने खतरनाक स्तर छू लिया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 461 दर्ज किया गया है, जो ‘गंभीर’ (Severe) श्रेणी में आता है। हैरानी की बात यह है कि एक दिन पहले AQI 431 था, यानी हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और लोगों को सांस लेना तक मुश्किल हो गया है।

किरण बेदी ने जताई गहरी चिंता

दिल्ली की इस भयावह स्थिति पर पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चिंता जाहिर की है। Kiran Bedi On Delhi Air Pollution को लेकर उन्होंने लिखा कि राजधानी में अब हालात ‘सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट’ जैसे हो गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में लाइव AQI 756 तक पहुंच गया, जो इंसानी सेहत के लिए बेहद खतरनाक स्तर माना जाता है।

इन इलाकों में सबसे खराब हालात

दिल्ली के लगभग सभी 40 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई है। रोहिणी (499), बवाना (498), विवेक विहार (495), अशोक विहार और वजीरपुर (493) जैसे इलाकों में स्थिति सबसे ज्यादा भयावह बनी हुई है। वहीं आईटीओ (485), मुंडका (486) और आनंद विहार (491) में भी प्रदूषण चरम पर है।

NCR में भी बढ़ा प्रदूषण का संकट

यह संकट सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं है। NCR के शहरों में भी हवा की हालत बेहद खराब है। नोएडा (470) और गाजियाबाद (460) में AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है, जबकि गुरुग्राम में AQI 348 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।

धुंध और कोहरे से जनजीवन प्रभावित

घनी धुंध और कोहरे के कारण सुबह के समय विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई है, जिससे सड़कों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए विशेषज्ञ लोगों को घर के अंदर रहने, मास्क पहनने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दे रहे हैं। Kiran Bedi On Delhi Air Pollution ने एक बार फिर यह चेतावनी दे दी है कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो यह संकट और भी घातक हो सकता है।

अंतरिक्ष के नायक शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने किया अशोक चक्र से सम्मानित

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक...

गणतंत्र दिवस परेड में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, प्रहार फॉर्मेशन और ध्वज ने भरा जोश

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सैन्य परेड की...