5.7 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeLatest NewsWPL 2026 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाकर भी श्रेयंका पाटिल को नहीं...

WPL 2026 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाकर भी श्रेयंका पाटिल को नहीं मिली पर्पल कैप; ऑरैंज कैप किसके पास?

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की स्टार गेंदबाज श्रेयंका पाटिल ने शुक्रवार, 16 जनवरी को गुजरात जाएंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 5 विकेट चटकाए। यह उनके टी20 करियर का पहला 5 विकेट हॉल है। वह WPL के इतिहास में एक पारी में 5 विकेट लेने वाली सबसे युवा गेंदबाज भी बनी। इन 5 विकेट के साथ श्रेयंका के नाम WPL 2026 में कुल 8 विकेट हो गए हैं, हालांकि उन्हें फिर भी पर्पल कैप नहीं मिली। दरअसल, श्रेयंका के अलावा नंदनी शर्मा और सोफी डिवाइन के नाम भी इतने ही विकेट दर्ज हैं।

AFG ने कर दिया बड़ा उलटफेर, PAK पॉइंट्स टेबल में सबसे फिसड्डी; भारत नंबर-1

श्रेंयका पाटिल, नंदनी शर्मा और सोफी डिवाइन संयुक्त रूप से WPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं, मगर बेहतर औसत की वजह से पर्पल कैप इस समय नंदनी शर्मा के पास ही है।नंदनी शर्मा ने WPL 2026 में अभी तक 11 की औसत से 8 विकेट चटकाए हैं, वहीं श्रेयंका पाटिल और सोफी डिवाइन का औसत क्रमश: 13.13 और 17 का है।

5 विकेट लेकर भी श्रेयंका पाटिल को नहीं मिला POTM, राधा यादव ने फिर ऐसे जीता दिल

WPL 2026 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज-

नंदनी शर्मा- 8

श्रेयंका पाटिल- 8

सोफी डिवाइन- 8

अमेलिया केर- 7

नादिन डी क्लर्क- 7

वहीं बात ऑरेंज कैप की करें तो, मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाकर इस रेस में आगे चल रहीं हैं। हरमनप्रीत कौर ने दो अर्धशतकों के साथ WPL 2026 में 4 पारियों में सबसे अधिक 181 रन बनाए हैं। सोफी डिवाइन यहां भी टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में मौजूद हैं।

WPL 2026 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर

हरमनप्रीत कौर- 181

लिजेल ली- 163

फोबे लिचफील्ड- 150

सोफी डिवाइन- 149

नैट साइवर-ब्रंट- 139

गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान के बाद ‘मोहम्मद जिन्ना अमर रहे’ के लगे नारे, टीचर मंसूर आलम गिरफ्तार

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews सुपौल। बिहार के सुपौल जिले के एक स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहम्मद जिन्ना के नारे लगे हैं। किशनपुर...

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का अनशन नौवें दिन भी जारी, शिविर के बाहर ही किया‌ ध्वजारोहण

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर हुए विवाद के बाद ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती...