बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडी और करैक्टर एक्टर मुस्ताक खान इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ‘गोल्डेन ट्री गारमेंट्स’ की रील्स देख-देखकर इतने प्रभावित हो गए थे कि उन्होंने खुद चलकर सच्चाई परखने का फैसला किया। 17 नवंबर को मुस्ताक खान दिल्ली के गीता कॉलोनी स्थित गोल्डेन ट्री गारमेंट्स के स्टोर पर पहुंचे और वहां जो देखा, उससे वे पूरी तरह संतुष्ट होकर लौटे।
मुस्ताक खान ने बताया, “मैं कई दिनों से महेंद्र सिंह यादव जी की रील्स देख रहा था। इतनी शानदार क्वालिटी के ब्लेजर, शूट्स, शर्ट्स और वो भी इतने किफायती दामों में – पहले तो यकीन ही नहीं हुआ। लगा कि शायद मार्केटिंग स्टंट है। इसलिए मैंने सोचा खुद आकर देखूं कि सच क्या है।”
स्टोर पर पहुंचते ही मुस्ताक खान को जो कलेक्शन दिखा, वो वायरल रील्स से भी कहीं ज्यादा बेहतरीन निकला। प्रीमियम वूलन ब्लेजर्स, इटालियन फैब्रिक के सूट्स, परफेक्ट फिटिंग शर्ट्स और विंटर जैकेट्स की रेंज देखकर वे दंग रह गए। उन्होंने कहा, “जो रील्स में दिखाया जा रहा था, उससे भी बढ़िया माल यहां मौजूद है। क्वालिटी सुपर है और प्राइस सुनकर तो खुशी हो गई। बॉलीवुड में भी इतने अच्छे कपड़े इतने कम दाम में नहीं मिलते।”

मुस्ताक खान ने गोल्डेन ट्री गारमेंट्स के एमडी और फाउंडर श्री महेंद्र सिंह यादव जी व को-फाउंडर श्री संजय कुमार चौहान जी से लंबी मुलाकात की और दोनों की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा, “इतना ईमानदार बिजनेस और ग्राहकों के प्रति सच्ची सेवा आजकल दुर्लभ है। ये लोग सचमुच लोगों को प्रीमियम क्वालिटी बेहद किफायती दामों पर दे रहे हैं।”
स्टोर में मौजूद अन्य ग्राहकों से भी मुस्ताक खान ने बात की और सभी ने एक स्वर में गोल्डेन ट्री की क्वालिटी और प्राइस की तारीफ की। खुशी-खुशी सेल्फी और फोटोज खिंचवाईं और फिर खुद ढेर सारी शॉपिंग की। ब्लेजर्स, विंटर जैकेट्स, फॉर्मल शर्ट्स और सूट्स से भरी हुईं कई शॉपिंग बैग्स लेकर मुस्ताक खान स्टोर से निकले।
मुस्ताक खान ने जाते-जाते कहा, “मैं सभी बॉलीवुड वालों और अपने फैंस से कहूंगा – अगर आपको सचमुच बेस्ट क्वालिटी और बेस्ट प्राइस चाहिए, तो एक बार गोल्डेन ट्री गारमेंट्स जरूर विजिट करें। मैं तो अब यहां का रेगुलर कस्टमर बन गया।”
गोल्डेन ट्री गारमेंट्स के फाउंडर महेंद्र सिंह यादव जी ने मुस्ताक खान का स्वागत करते हुए कहा, हमारा मकसद ही यही है कि हर व्यक्ति को ब्रांडेड लुक बेहद कम कीमत में मिले। मुस्ताक सर जैसे दिग्गज कलाकार का हमें विश्वास मिलना, हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।
अगर आप भी प्रीमियम क्वालिटी के ब्लेजर्स, सूट्स और विंटर वियर सबसे कम दाम में खरीदना चाहते हैं तो आज ही पहुंचें:

*गोल्डेन ट्री गारमेंट्स*
गीता कॉलोनी, दिल्ली
Phone/WhatsApp: 9310480772
Instagram: @goldentree_garments
YouTube: GoldenTreeGarments
Facebook: @goldentreegarments
(Watch the viral reels here 👉 @goldentreegarments












