5.9 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeLatest NewsRR और CSK के बीच सैमसन ट्रेड की चर्चाएं तेज, राजस्थान ने...

RR और CSK के बीच सैमसन ट्रेड की चर्चाएं तेज, राजस्थान ने मांगे दुबे और गायकवाड़

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews

नई दिल्ली: आईपीएल की ट्रेड विंडो शुरू होने से पहले ही भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के नाम पर अटकलों का बाजार गर्म है। क्या सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने ट्रेड कर दिया है? या फिर कोई बड़ा सौदा करीब है? फिलहाल कुछ तय नहीं, लेकिन चर्चा इतनी तेज है कि आईपीएल सर्कल में सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा है- संजू सैमसन।

फ्रेंचाइजियों को भेजे गए प्रस्ताव
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसन ने कुछ हफ्ते पहले टीम प्रबंधन से ट्रेड या रिलीज किए जाने की औपचारिक मांग की थी। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख मालिक मनोज बदले ने खुद कई फ्रेंचाइजियों से संपर्क साधा है। जानकारी के मुताबिक, बदले ने कई टीमों को पत्र लिखकर पूछा है कि क्या वे सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने में रुचि रखते हैं। इन पत्रों में कुछ संभावित प्लेयर-टू-प्लेयर एक्सचेंज के प्रस्ताव भी दिए गए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बातचीत
हाल के दिनों में यह चर्चा भी जोरों पर है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) सैमसन में दिलचस्पी ले सकती है। लेकिन अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान ने रवींद्र जडेजा या ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों की मांग की है, जो सीएसके के लिए लगभग डील ब्रेकर साबित हुई।

इसके अलावा, शिवम दुबे का नाम भी संभावित एक्सचेंज के रूप में सामने आया, लेकिन चेन्नई मैनेजमेंट ने उसे भी खारिज कर दिया। सीएसके फिलहाल किसी भी मुख्य खिलाड़ी को रिलीज करने के मूड में नहीं दिखती। ऐसे में सैमसन का चेन्नई जाना फिलहाल असंभव माना जा रहा है, जब तक कि कोई बड़ा नेगोशिएशन या ऑक्शन का रास्ता न खुले।

अन्य फ्रेंचाइजियों में बढ़ी दिलचस्पी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई अन्य टीमें भी सैमसन की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। संभव है कि इनमें से कोई टीम ट्रेड के ज़रिए उन्हें अपने साथ जोड़ ले। हालांकि, यह भी संभव है कि अगर कोई ठोस ऑफर नहीं मिला तो संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के साथ ही बने रहें। आईपीएल नियमों के मुताबिक, खिलाड़ी सिर्फ अनुरोध कर सकता है, अंतिम निर्णय फ्रेंचाइजी प्रबंधन का होता है।

जोस बटलर विवाद और मतभेद की वजहें
सूत्रों के मुताबिक, सैमसन और आरआर प्रबंधन के बीच मतभेद की एक बड़ी वजह रही जोस बटलर का रिलीज होना। टीम ने पिछले सीजन से पहले बटलर को छोड़ दिया था, जबकि सैमसन उसे बनाए रखना चाहते थे। सैमसन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था, ‘बटलर को जाने देना मेरे लिए सबसे मुश्किल फैसला था। इंग्लैंड सीरीज के दौरान मैंने उनसे डिनर पर कहा कि मैं अब भी इस फैसले से उबर नहीं पाया हूं। अगर मैं कुछ बदल सकता, तो वह होता- हर तीन साल में खिलाड़ियों को रिलीज करने का नियम।’ इस बयान से यह साफ था कि कप्तान इस निर्णय से भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ था।

‘रॉयल्स परिवार’ के प्रति सम्मान बरकरार
हालांकि मतभेदों के बावजूद सैमसन ने हमेशा अपने वक्तव्यों में शालीनता बनाए रखी। एक पॉडकास्ट में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन से कहा था कि ‘राजस्थान रॉयल्स मेरे लिए दुनिया जैसा है। मैं यहां बहुत कुछ सीखा हूं।’ उन्होंने युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की भी तारीफ की, जिसने टीम में उन्हें टॉप ऑर्डर से रिप्लेस किया था।

अभी अनिश्चितता, लेकिन कहानी जारी है
राजस्थान रॉयल्स की टीम अगर उपयुक्त सौदा नहीं पाती, तो सैमसन अगले सीजन में फिर से गुलाबी जर्सी में दिख सकते हैं। लेकिन मौजूदा हालात बताते हैं कि मामला गंभीर ट्रेड वार्ता के स्तर तक पहुंच चुका है, और किसी बड़ी घोषणा की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

अंतरिक्ष के नायक शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने किया अशोक चक्र से सम्मानित

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक...

गणतंत्र दिवस परेड में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, प्रहार फॉर्मेशन और ध्वज ने भरा जोश

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सैन्य परेड की...