5.7 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeLatest NewsKKR के खिलाड़ी ने 23 गेंदों में मैच पलटा, IPL Auction में...

KKR के खिलाड़ी ने 23 गेंदों में मैच पलटा, IPL Auction में दिए गए 5 गुना पैसे साबित हुए सही

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews

 16 दिसंबर को जहां मुंहमांगी रकम से भी ज्यादा पैसे मिले. वहीं पर 21 दिसंबर को उस खिलाड़ी ने सिर्फ 23 गेंदों में गेम पलट दिया. हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की, जिन्होंने 21 दिसंबर को अबू धाबी में खेले ILT20 के मुकाबले में अपनी टीम दुबई कैपिटल्स के लिए गेंद का गर्दा मचा दिया. उन्होंने अपने खतरनाक स्पेल से साबित कर दिया कि कोलकाता नाइट राइंडर्स ने उन्हें करीब 5 गुना ज्यादा पैसे क्यों दे दिए?

जितने पैसे मांगे, उससे करीब 5 गुना ज्यादा मिले

मुस्तफिजुर रहमान ने IPL 2026 के ऑक्शन में अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी थी. यानी, वो रकम जो उन्होंने खुद से मांगी थी. लेकिन, उन्हें मिले 9.20 करोड़ रुपये. यानी मांगी गई रकम से करीब-करीब 5 गुना ज्यादा पैसे. मुस्तफिजुर की गेंदबाजी की खासियत है उनकी कटर और उनका वैरिएशन. डेथ ओवर्स में तो वो बल्लेबाजों के लिए मुश्किल सवाल जैसे हैं. उनका मौजूदा फॉर्म भी दमदार हैं. अब जिस गेंदबाज में इतनी खूबियाां कूट-कूट कर भरी हैं, जाहिर है उसे खरीदना KKR के लिए आसान नहीं रहा होगा. KKR को CSK से जोरदार टक्कर मिली. लेकिन, आखिर में करीब 5 गुना ज्यादा पैसे खर्च करना काम आ गया |

मुस्तफिजुर रहमान ने क्या किया?

अब जिस मुस्तफिजुर रहमान को खरीदने के लिए KKR ने इतने पैसे खर्च कर दिए, उन्होंने 21 दिसंबर को खेले मुकाबले में क्या किया, वो भी जान लीजिए. मुस्फिजुर की टीम दुबई कैपिटल्स का मुकाबला गल्फ जायंट्स से था. इस मैच में गल्फ जायंट्स ने पहले बैटिंग की, जिनके खिलाफ मुस्तफिजुर एंड कंपनी ने ऐसी गेंदबाजी की कि उनके लिए पूरे 20 ओवर खेलना मुश्किल हो गया |

मुस्तफिजुर रहमान अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि उन्होंने अपने कोटे में एक गेंद कम फेंकी. मुस्तफिजुर ने 3.5 ओवर यानी 23 गेंदों में 34 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने जिन 3 बल्लेबाजों को आउट किया, उनमें गल्फ जायंट्स के कप्तान जेम्स विंस , अजमतुल्लाह ओमरजई और शॉन डीक्सन के विकेट शामिल रहे. मुस्तफिजुर के इस कमाल के प्रदर्शन का ही असर रहा कि गल्फ जायंट्स 19.5 ओवर में 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गई |

दुबई कैपिटल्स की जीत के हीरो बने मुस्तफिजुर

दुबई कैपिटल्स को 157 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 4 गेंद पहले ही हासिल कर 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया. दुबई कैपिटल्स ने 19.2 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन बनाए. मुस्तफिजुर रहमान को उनके कमाल के प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया |

 

अंतरिक्ष के नायक शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने किया अशोक चक्र से सम्मानित

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक...

गणतंत्र दिवस परेड में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, प्रहार फॉर्मेशन और ध्वज ने भरा जोश

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सैन्य परेड की...