5.6 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeLatest News‘मैदान पर उतरो तो पता चलेगा आसान क्या है’, संजय मांजरेकर पर...

‘मैदान पर उतरो तो पता चलेगा आसान क्या है’, संजय मांजरेकर पर भड़के विराट कोहली के बड़े भाई

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट गलियारों में मैदान के अंदर की जंग अब मैदान के बाहर ‘सोशल मीडिया वॉर’ में तब्दील हो गई है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर विराट कोहली उनके निशाने पर रहे. लेकिन उनकी यह बात विराट के बड़े भाई विकास कोहली को पसंद नहीं आई है.

मांजरेकर की ‘आसान फॉर्मेट’ वाली टिप्पणी
संजय मांजरेकर ने हाल ही में विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने और केवल वनडे खेलना जारी रखने पर सवाल उठाए थे. मांजरेकर के अनुसार, पिछले 5 वर्षों में विराट का टेस्ट औसत मात्र 31 रहा और उन्होंने अपनी तकनीकी खामियों को सुधारने की कोशिश नहीं की.

उन्होंने जो रूट का उदाहरण देते हुए कहा कि जहाँ रूट नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं, वहीं कोहली टेस्ट से दूर चले गए. मांजरेकर ने कहा, “यह ठीक था कि विराट क्रिकेट छोड़ देते, लेकिन उन्होंने केवल वनडे खेलना चुना, जिससे मुझे निराशा हुई. टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज के लिए यह सबसे आसान फॉर्मेट है.”

विकास कोहली का करारा जवाब
विराट के भाई विकास कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Threads पर मांजरेकर को ‘Mr Expert’ कहकर संबोधित किया और उन पर निशाना साधा. विकास ने लिखा, “मुझे हैरानी है कि ‘Mr Expert of Cricket’ के पास आसान फॉर्मेट को लेकर क्या सुझाव हैं. ऐसा करने के लिए मैदान पर होना पड़ता है. आसान कहना अलग बात है और उसे मैदान पर कर दिखाना बिल्कुलअलग.”

विकास ने आगे यह भी संकेत दिया कि बाहर बैठकर ‘ज्ञान’ देना बहुत सरल है, लेकिन जब टीम के बाकी बल्लेबाज (रोहित, शुभमन, श्रेयस) फेल हो रहे हों और विराट 108 गेंदों पर 124 रन की जुझारू पारी खेल रहे हों, तब उसे ‘आसान’ कहना खिलाड़ी के समर्पण का अपमान है.

संजय मांजरेकर का ‘विवादों’ से पुराना नाता
यह पहली बार नहीं है जब संजय मांजरेकर किसी विवाद में फंसे हों. उनका इतिहास खिलाड़ियों के साथ टकराव का रहा है. 2019 में उन्होंने जडेजा को ‘बिट्स एंड पीसेस’ खिलाड़ी कहा था, जिसका जडेजा ने कड़ा जवाब दिया था. कोहली की कप्तानी और उनकी बल्लेबाजी तकनीक को लेकर भी मांजरेकर कई बार सवाल उठा चुके हैं. हाल ही में उन्होंने राहुल के आत्मविश्वास पर भी टिप्पणी की थी, जिसकी काफी आलोचना हुई थी.

अंतरिक्ष के नायक शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने किया अशोक चक्र से सम्मानित

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक...

गणतंत्र दिवस परेड में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, प्रहार फॉर्मेशन और ध्वज ने भरा जोश

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सैन्य परेड की...