6.4 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeBollywoodसलमान खान ने 60वां जन्मदिन मनाया धूमधाम से, फार्महाउस में सजी स्टार्स...

सलमान खान ने 60वां जन्मदिन मनाया धूमधाम से, फार्महाउस में सजी स्टार्स की महफिल

#LatestBollywoodNews #BollywoodNews #BollywoodUpdate #BollywoodNews #BollywoodHindiNews

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान आज यानी 27 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं, इस दौरान उनके फैंस की नजर एक्टर के बर्थडे सेलिब्रेशन पर टिकी हुई है. सलमान ने अपने करीबियों के साथ अपने इस खास दिन के जश्न को मनाया. एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें वो पैपाराजी के साथ केक काटते दिखे. इसके बाद उनके फार्म हाउस पर कई फिल्मी सितारों को आते भी देखा गया |

सलमान खान अपना 60वां बर्थडे मना रहे हैं, जिसके दौरान आधी रात को एक्टर ने अपने फार्म हाउस के बाहर पैपाराजी के साथ केक काटा और उनके साथ फोटो क्लिक करवाई. लोगों को एक्टर का ये जेस्चर काफी पसंद आ रहा है. हालांकि, इस दौरान एक्टर की सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया था. उन्होंने फैंस के भी केक काटे. वहीं एक्टर के ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन की बात की जाए, तो इस खास मौके पर कई सितारों ने शिरकत की. लेकिन, मीका सिंह का आने का तरीका काफी अलग था |

स्कूटी से पार्टी में पहुंचे मीका सिंह

दरअसल, मीका सिंह भाईजान के पनवेल स्थित फार्महाउस पर स्कूटी से लिफ्ट लेकर पहुंचे. पैपाराजी ने उन्हें देखते ही रोका, इस दौरान सिंगर ने बताया कि उनकी कार 5 किलोमीटर पीछे ही खराब हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें ऐसे आना पड़ा. मीका सिंह के अलावा सलमान खान के फार्महाउस पर उनके घर वालों के अलावा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी अपनी फैमिली के साथ नजर आए. संजय दत्त भी देर रात एक्टर के फार्म हाउस पहुंचे. कई वायरल वीडियो में उनकी करीबी दोस्त यूलिया वंतूर को भी देखा गया |

कौन पहुंचा सलमान के फार्म हाउस

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस संगीता बिजलानी भी उनके इस खास मौके पर दिखीं. इस दौरान एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस लुक में नजर आ रही थीं. बाकी फिल्मी सितारों की बात की जाए, तो जेनेलिया डिसूजा को उनके बच्चों के साथ स्पॉट किया गया. वहीं ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए रकुल प्रीत सिंह भी शामिल हुईं. बाकी फैमिली मेंबर को देखे तो, सलमान खान के पिता सलीम और भतीजे अरहान, निर्वाण एक साथ पहुंचे थे. साथ ही अरबाज और सोहेल भी शामिल थे |

WPL 2026 Points Table में अभी भी है RCB का दबदबा, प्लेऑफ्स के लिए 4 टीमों में जंग

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल 2026 में लगातार पांच जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी को पिछले दोनों...

हिमाचल में जमकर हुई बर्फबारी, मनाली में सैकड़ों पर्यटक फंसे, रास्तों पर लग गया लंबा जाम

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews मनाली। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में 23 जनवरी से जारी भारी बर्फबारी ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर...