6.5 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeLatest Newsविराट कोहली का आगाज, 29 गेंदों में फिफ्टी, स्टेडियम में उत्साह का...

विराट कोहली का आगाज, 29 गेंदों में फिफ्टी, स्टेडियम में उत्साह का माहौल

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews

करीब 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में लौटे टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में धमाकेदार वापसी की है. दिल्ली की अपनी टीम के लिए खेलते हुए विराट ने पहले ही मैच में जबरदस्त शतक जमाकर यादगार वापसी की थी. मगर इतने से ही उनका मन नहीं भरा है और एक बार फिर इस बल्लेबाज ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक जमा दिया. टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच खेलते हुए कोहली ने सिर्फ 29 गेंदों में अर्धशतक जमाकर दिखा दिया कि वो इस फॉर्मेट में फिलहाल पूरे रंग में हैं |

बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में विजय हजारे ट्रॉफी के अपने मुकाबले खेल रही दिल्ली का दूसरा मैच शुक्रवार 26 दिसंबर को गुजरात से था. पिछले मैच में जहां दिल्ली को दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए लक्ष्य का पीछा करना पड़ा था, वहीं इस बार उसे पहले बैटिंग के लिए उतरना पड़ा. पिछले मैच में सिर्फ 101 गेंदों में 131 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले विराट कोहली से इस बार भी बड़ी पारी की उम्मीद थी और दिल्ली के इस दबंग बल्लेबाज ने निराश नहीं किया |

कोहली का 29 गेंदों में अर्धशतक

दिल्ली ने एक बार फिर दूसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था और इसलिए विराट कोहली को बैटिंग के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा. मगर आते ही विराट ने चौके के साथ अपना खाता खोला और फिर तो बाउंड्री की बारिश ही कर दी. एक तरफ से दिल्ली के बल्लेबाज अर्पित राणा एक-एक रन के लिए जूझ रहे थे, वहीं विराट के बल्ले से चौके ही चौके निकल रहे थे. देखते ही देखते कोहली ने सिर्फ 29 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर दिया. ये लिस्ट-ए करियर में विराट का 85वां अर्धशतक था |

बाउंड्री से ही कूट दिए 50 रन

मजेदार बात ये है कि कोहली जब 49 के स्कोर पर थे, तब उन्होंने चौका जमाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और 53 रन पर पहुंचे. इन 53 रन में से 50 रन उन्होंने बाउंड्री से ही बटोर लिए थे. इस वक्त तक वो 11 चौके और 1 छक्का जमा चुके थे. इस तरह कोहली ने पिछले मैच वाला आक्रामक अंदाज ही यहां भी जारी रखा और तूफानी बैटिंग से महफिल लूट ली. हालांकि विराट इस बार शतक नहीं लगा सके और 58 गेंदों में 77 रन की धुआंधार पारी खेलकर आउट हुए | उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर विशाल जायसवाल ने स्टंप आउट करवा दिया. मगर आउट होने से पहले विराट ने ताबड़तोड़ बैटिंग की, जिसमें उन्होंने 13 चौके जमाए और 1 छक्का भी लगाया |

Previous articleओला-उबर में महिलाएं चुन सकेंगी फीमेल ड्राइवर
News Desk

संजय टाइगर रिजर्व में लक्ष्मी की मस्तानी चाल, मॉर्निंग सफारी करने निकले पर्यटक रोमांचित

#LatestराजनीतिNews #राजनीतिNews #राजनीतिUpdate #राजनीतिNews #BollywoodHindiNews सीधी : संजय टाइगर रिजर्व में मंगलवार सुबह T17 लक्ष्मी बाघिन की झलक देख पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं...

जो भी सामने आएगा, धूल धूसरित हो जाएगा; इरफान पठान ने टी20 वर्ल्ड कप की टीमों को भारत से चेताया

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। प्रदर्शन क्या कर रही, ऐसा लग रहा वर्ल्ड...