5.9 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeLatest Newsलोकसभा चुनाव के लिए बृजभूषण ने अभी से की तैयारी…सांसद बेटे ने...

लोकसभा चुनाव के लिए बृजभूषण ने अभी से की तैयारी…सांसद बेटे ने किया बड़ा ऐलान

#LatestराजनीतिNews #राजनीतिNews #राजनीतिUpdate #राजनीतिNews #BollywoodHindiNews

गोंडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा में आज गुरुवार (25 दिसंबर) को सांसद खेल महोत्सव (Parliamentarian Sports Festival) में समापन के दिन पुरस्कार वितरण किया गया है. इस दौरान पूर्व WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और कैसरगंज से बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह ने 2029 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. पूर्व WFI चीफ व बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह ने पिता को लेकर दिया बड़ा बयान कहा 2029 में हम पिता और पुत्र बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़कर संसद जाएंगे, पिता और हम दोनों एक साथ पार्लियामेंट में जाएंगे और बीजेपी के ही सीट से ही लड़ेंगे.

वहीं कोल्ड सिरप को लेकर बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह ने कहा बीजेपी की सरकार है और यह महाराज की निगरानी में जांच चल रही है जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी तो उस पर बुलडोजर चलेगा कोई बच नहीं पाएगा. बीजेपी सांसद ने कहा कि जो भी दोषी होगा चाहे वह बीजेपी का ही नेता ही क्यों ना हो अगर उसे दोषी पाया गया तो उस पर भी बुलडोजर की कार्रवाई होगी.

बता दें कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को टिकट नहीं दिया था. हालांकि उनकी जगह बीजेपी ने उनके छोटे बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया था और वह चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. बीजेपी के इस फैसले का मुख्य कारण महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप थे.

उस समय बीजेपी के लिए यह स्थिति बेहद असहज थी क्योंकि ऐसे समय पर बृजभूषण को टिकट देना महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा सकता था. हालांकि नाबालिग महिला पहलवान द्वारा लगाए गए आरोपों पर दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट ने बड़ी राहत दी थी और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मुकदमा समाप्त कर दिया गया था.

Previous articleमस्जिद के बाहर झड़प, जयपुर पुलिस ने हालात काबू में किया, इंटरनेट सेवाएं बंद
Next articleग्वालियर में शो के दौरान कैलाश खेर नाराज, स्टेज छोड़ा, कहा – जानवरों जैसा व्यवहार
News Desk

अंतरिक्ष के नायक शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने किया अशोक चक्र से सम्मानित

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक...

गणतंत्र दिवस परेड में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, प्रहार फॉर्मेशन और ध्वज ने भरा जोश

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सैन्य परेड की...