6.4 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeLatest Newsभारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला, जानें समीकरण

भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला, जानें समीकरण

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews

टीम इंडिया ने UAE में पाकिस्तान को हराकर एक एशिया कप ट्रॉफी 28 सितंबर 2025 को जीती थी. अब उसी जमीन पर 81 दिन बाद उसके सामने एक और एशिया कप ट्रॉफी जीतने का मौका अंडर 19 क्रिकेट में बन रहा है | आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारत अंडर 19 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर सकता है, वो भी पाकिस्तान को ही हराकर. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अंडर 19 एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल में टकराव के आसार बन रहे हैं |

U19 Asia Cup के सेमीफाइनल की लाइन-अप कैसी है?

अंडर 19 एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल की लाइन अप तय हो चुकी है. पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका के साथ होगा | वहीं टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. ये दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 19 दिसंबर को खेले जाएंगे |

कैसे फाइनल में भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान?

अब अगर अपने ग्रुप में टॉप पर रहा भारत, श्रीलंका को हरा देता है और उधर दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश से जीत जाती है तो फिर आने वाला संडे रोमांचक होगा, उसकी फुल गारंटी रहेगी | ऐसा इसलिए क्योंकि अंडर 19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला संडे यानी 21 दिसंबर को ही खेला जाना है. और, अगर भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल में जीतते हैं तो फिर वो फाइनल में टकराते दिखेंगे |

U19 Asia Cup 2025 में कितनी बार भिड़े भारत-पाक?

अंडर 19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत-पाकिस्तान भिड़े तो टूर्नामेंट में एक हफ्ते में ये उनकी दूसरी भिड़ंत होगी | इससे पहले 14 दिसंबर को दोनों टीमें ग्रुप स्टेज पर आमने सामने हुई थी. उस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हरा दिया था |

भारतीय टीम ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और 46.1 ओवर में 240 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. भारत की तरफ से उस मैच में एरन जॉर्ज ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए थे. वहीं कनिष्क चौहान ने 46 रन की शानदार पारी खेली थी |

जवाब में 241 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 150 रन पर सिमटकर मुकाबला हार गई. भारत की तरफ से कनिष्क चौहान और दीपेश देवेंद्रन ने 3-3 विकेट लिए थे. वहीं किशन सिंह को 2 विकेट, जबकि 1 विकेट वैभव सूर्यवंशी को भी मिला था |

बर्फबारी से हिमाचल में 1200 सड़कें ब्लॉक, कोल्ड वेव का अलर्ट…

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews शिमला. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सोमवार को भारी बर्फबारी (Heavy snowfall) और बारिश (Rain) की वजह से राज्य भर...

उमा भारती का प्रशासन पर तीखा हमला, अविमुक्तेश्वरानंद के अधिकारों की रखवाली

#LatestराजनीतिNews #राजनीतिNews #राजनीतिUpdate #राजनीतिNews #BollywoodHindiNews भोपाल। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और माघ मेला प्रशासन के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब भारतीय जनता...