6.5 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeLatest NewsIPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी का फ्लॉप शो, 1 रन...

IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी का फ्लॉप शो, 1 रन बनाना भी हुआ मुश्किल

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews

आईपीएल ऑक्शन 2026 में जिस पर करोड़ों की बारिश हुई. इतना पैसा मिला कि वो IPL इतिहास का ही सबसे महंगा विदेशी प्लेयर बन गया. उसके लिए अब एक रन भी बनाना मुश्किल हो गया | हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरन ग्रीन की, जिन्हें अबू धाबी में 16 दिसंबर को हुए ऑक्शन में 25.20 करोड़ रुपये की मुंहमांगी रकम तो मिली | मगर उसके बाद उनका खेल बुरी तरह फेल हो गया. ऑक्शन के अगले दिन यानी 17 दिसंबर से शुरू हुए एडिलेड टेस्ट में जब वो खेलने उतरे तो पहली पारी में उनसे एक रन भी नहीं बने और बिना खाता खोले ही आउट हो गए |

आर्चर ने 25.20 करोड़ के खिलाड़ी को ऐसा छकाया

कैमरन ग्रीन ने अपनी इनिंंग के दौरान 2 गेंदों का सामना किया और फिर बिना कोई रन बना जीरो पर ही आर्चर का शिकार बन गए |पहले दिन के खेल में लंच के बाद आर्चर की 138 KMPH की रफ्तार से डाली गेंद पर ग्रीन चकमा खा गए और मिडविकेट पर खड़े कार्स को कैच थमा बैठे |

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी का बुरा हाल

कैमरन ग्रीन को आईपीएल ऑक्शन 2026 में KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा था | इस रकम के साथ ग्रीन ने IPL में मिचेल स्टार्क के नाम दर्ज सबसे महंगे विदेशी प्लेयर होने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. मिचेल स्टार्क को भी KKR ने ही 24.75 करोड़ में खरीदा था |

एडिलेड टेस्ट में ग्रीन के आउट होने वाली तस्वीर जाहिर सी बात है कि KKR के लिए अच्छी नहीं होगी |इससे पहले भी इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट की 2 पारियों में खुद को मिले स्टार्ट को बड़े स्कोर में बदलने में ग्रीन नाकाम रहे थे. उन्होंने पर्थ में खेली एक पारी में 24 रन बनाए थे. जबकि ब्रिसबेन में उन्होंने 45 रन की पारी खेली थी |

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है | इससे पहले खेले दो टेस्ट का नतीजा ऑस्ट्रेलिया के फेवर में रहा है. मतलब वो 2-0 से 5 टेस्ट की सीरीज में आगे है |

संजय टाइगर रिजर्व में लक्ष्मी की मस्तानी चाल, मॉर्निंग सफारी करने निकले पर्यटक रोमांचित

#LatestराजनीतिNews #राजनीतिNews #राजनीतिUpdate #राजनीतिNews #BollywoodHindiNews सीधी : संजय टाइगर रिजर्व में मंगलवार सुबह T17 लक्ष्मी बाघिन की झलक देख पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं...

जो भी सामने आएगा, धूल धूसरित हो जाएगा; इरफान पठान ने टी20 वर्ल्ड कप की टीमों को भारत से चेताया

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। प्रदर्शन क्या कर रही, ऐसा लग रहा वर्ल्ड...