6.5 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeLatest NewsPM मोदी ने वर्ल्ड कप विजेता ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम से की...

PM मोदी ने वर्ल्ड कप विजेता ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम से की खास मुलाकात

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews

नई दिल्ली।  भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने हाल ही में पहले ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद कल पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड कप विनिंग टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की और बधाई दी. उन्होंने कहा कि उनकी सफलता देश भर के युवा एथलीटों के लिए एक बड़ा संदेश है।

पीएम के साथ खास पल

पीएम मोदी ने वर्ल्ड कप विनिंग टीम का अपने आवस पर स्वागत किया. इस मुलाकात में पीएम ने टीम के सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से एक-एक करके बात की. उन्होंने खिलाड़ियों के वर्ल्ड कप के अनुभवों को सुना और उनके प्रयासों की तारीफ की. इस मुलाकात में पीएम ने टीम के सभी खिलाड़ियों को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर बधाई दी. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

इतनी बेरहमी क्यों- पीएम

टीम की कप्तान दीपिका टीसी ने पीएम को अपनी जीत की निशानी के तौर पर पीएम को सभी खिलाड़ियों का साइन किया हुआ बैट गिफ्ट किया. इसके बाद पीएम मोदी ने भी एक क्रिकेट बॉल पर अपना साइन करके टीम को गिफ्ट किया. करके टीम को भेंट किया. पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए मज़ाकिया लहजे में कहा कि “आप लोग तो विरोधी टीमों की जमानत जब्त करा देती हैं…इतनी जल्दी 10-12 ओवर में मैच क्यों खत्म कर देती हैं? इतनी बेरहमी क्यों?” इस बात पर सभी खिलाड़ी हँस पड़े।

संजय टाइगर रिजर्व में लक्ष्मी की मस्तानी चाल, मॉर्निंग सफारी करने निकले पर्यटक रोमांचित

#LatestराजनीतिNews #राजनीतिNews #राजनीतिUpdate #राजनीतिNews #BollywoodHindiNews सीधी : संजय टाइगर रिजर्व में मंगलवार सुबह T17 लक्ष्मी बाघिन की झलक देख पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं...

जो भी सामने आएगा, धूल धूसरित हो जाएगा; इरफान पठान ने टी20 वर्ल्ड कप की टीमों को भारत से चेताया

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। प्रदर्शन क्या कर रही, ऐसा लग रहा वर्ल्ड...