8.3 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeBollywoodबॉलीवुड से ट्रैवल व्लॉगिंग तक का सफर

बॉलीवुड से ट्रैवल व्लॉगिंग तक का सफर

#LatestBollywoodNews #BollywoodNews #BollywoodUpdate #BollywoodNews #BollywoodHindiNews

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार हो रहा है। फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। परिवार उनके 90वें जन्मदिन की तैयारी कर रहा है। धर्मेंद्र के बेटे और उनके पोते के बारे में सब जानते हैं। हम आपको उनकी बहू दीप्ति भटनागर के बारे में बता रहे हैं जो एक समय में मॉडल रह चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है।

दीप्ति धर्मेंद्र के चचरे भाई वीरेंद्र के बेटे रणदीप आर्या की पत्नी हैं। दीप्ति का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था। उन्हेोंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थीं। उन्होंने मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में भी हिस्सा लिया था। 21 साल की उम्र में वह मुंबई आई थीं। वह कई विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं

बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी हैं दीप्ति

1995 में उन्होंने संजय गुप्ता की ऐक्शन फिल्म ‘राम शास्त्र’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला और आदित्य पंचोली मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद वह तेलुगू म्यूजिक रोमांटिक फिल्म Pelli Sandadi और तमिल ऐक्शन फिल्म Dharma Chakkaram में नजर आई थीं। 1997 में उन्होंने हॉलीवुड फिल्म Fred Olen Ray’s Inferno से डेब्यू किया था। इस फिल्म में आर माधवन भी नजर आए थे।

दीप्ति ने कई हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया था। उन्होंने 1998 में टीवी सीरियल ‘ये है राज’ में काम किया था। दीप्ति ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें शाहरुख खान की फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ में ऐना का किरदार ऑफर हुआ था लेकिन वह स्क्रीन टेस्ट भाग गई थी। उन्होंने बताया कि मैंने सनी देओल के साथ कमर्शियल फिल्म की थी मुझे धर्मेंद्र से मिलने के लिए कहा गया था। मैं बहुत डर गई थी लेकिन कौन जाता था मैं उसी घर में शादी करूंगी।

ट्रैवल ब्लॉगर बन गई हैं दीप्ति

एक मूवी में रणदीप ने मेरे पति का किरदार निभाया था। इसी साल हमने सगाई कर ली थी और 8 सालों तक हमने डेट किया था और फिर मैंने पूछा था कि शादी करोगे अब? कपल के दो बच्चे हैं। दीप्ति अब यूट्यबर और ट्रैवल कॉन्टेंट क्रिएटर हैं।

Previous articleअब यूक्रेन, रूस को ठंड में तड़पाकर मारने की प्लानिंग
Next articleपानी बेचकर अरबपति बने चीन के शानशान, कपड़े से जापान के यानाई
News Desk

सुप्रीम कोर्ट में महाकाल मंदिर की वीआईपी दर्शन याचिका खारिज,

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रखा,गर्भगृह में किसे प्रवेश मिलेगा कलेक्टर ही तय करेंगेमहाकाल के सामने कोई वीआईपी नहींउज्जैन। उज्जैन के...

काशी विश्वनाथ धाम में ध्वजारोहण समारोह, आरती श्रृंगार में राष्ट्रीय पर्व की झलक दिखी

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews वाराणसी। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर काशी विश्वनाथ धाम में तिरंगा फहराया गया। यह कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे काशी...