8.3 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeLatest Newsमारपीट के आरोपों से इनकार, भारत की कप्तान का नाम घसीटने पर...

मारपीट के आरोपों से इनकार, भारत की कप्तान का नाम घसीटने पर मचा हड़कंप

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews

कप्तान हरमनप्रीत कौर | भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मैदान पर हाल की खीच खिलाड़ियों के अंदर किस कदर भरी रहती है ये बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की कप्तान निगार सुल्ताना जोटी के हालिया बयान से पता चलता है. जिस मामले से भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर का कोई लेना देना नहीं उसमें उनको जबरदस्ती घसीटा. निगार पर जूनियर खिलाड़ियों पर शारीरिक हमले के आरोप लगे हैं. ये आरोप तेज गेंदबाज जहानारा आलम ने लगाए हैं. उनका दावा है कि खिलाड़ियों ने उन्हें फोन करके हमलों के बारे में बताया. इन आरोपों का जवाब देते हुए सुल्ताना ने भारत की विश्व कप 2025 विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर का जिक्र किया, जब उन्होंने अपने बल्ले से स्टंप्स पर मारा था |

सुल्ताना ने डेली क्रिकेट को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मैं किसी को क्यों मारूंगी? मेरा मतलब है, मैं स्टंप्स पर अपने बल्ले से क्यों मारूंगी? क्या मैं हरमनप्रीत हूं, जो इस तरह स्टंप्स पर मारूंगी? मैं ऐसा क्यों करूंगी? अपने निजी समय में अगर मैं खाना बना रही हूं या कुछ और कर रही हूं, तो मैं अपने बल्ले को इधर-उधर मार सकती हूं. अपने हेलमेट को मार सकती हूं, यह मेरी अपनी बात है. लेकिन मैं किसी और के साथ ऐसा क्यों करूंगी? मैं शारीरिक रूप से क्यों आक्रामक होऊंगी? सिर्फ इसलिए कि किसी ने ऐसा कहा? आप अन्य खिलाड़ियों या किसी और से पूछ सकते हैं कि क्या मैंने कभी ऐसा कुछ किया है|

‘जहानारा को ऑस्ट्रेलिया में क्यों कॉल किया?’

जहानारा ने कहा कि जूनियर क्रिकेटरों ने कथित हमलों के बाद उन्हें फोन किया, जबकि बांग्लादेश की कप्तान ने कहा कि वे टीम मैनेजमेंट, मैनेजर या कोचिंग स्टाफ को इसके बारे में बता सकते थे. उन्होंने बताया कि जहानारा ऑस्ट्रेलिया में रह रही हैं और उनकी टीम के साथी किसी दूसरे देश में किसी को अपनी समस्याओं के बारे में बताने के लिए फोन नहीं करेंगे|

उन्होंने आगे कहा, “जिस तरह से मुझे सबके सामने पेश किया गया है. मैं वैसी लड़की बिल्कुल नहीं हूं. पहले मैंने सुना कि जहानारा आपू ने मेरे बारे में आरोप लगाया है, कह रही हैं कि किसी ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में फोन किया और कहा, ‘कृपया हमें बचाओ, जोटी आपू हमें मार रही हैं और खत्म कर रही हैं. मैं कहना चाहती हूं वो तो यहां छह या सात साल से नहीं है और ऑस्ट्रेलिया चली गई है. अगर मैंने सही में किसी को मारा या किसी को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाया, तो क्या कोई टीम प्रबंधन, कोई मैनेजर, कोई कोचिंग स्टाफ नहीं है? क्या मैं सबसे बड़ी हूं? मेरा मतलब है, अगर इस खिलाड़ी को कोई समस्या थी, तो वह जहानारा आपू को ऑस्ट्रेलिया में क्यों कॉल करेगी? वह यहां किसी से भी साझा कर सकती थी|

 

सुप्रीम कोर्ट में महाकाल मंदिर की वीआईपी दर्शन याचिका खारिज,

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रखा,गर्भगृह में किसे प्रवेश मिलेगा कलेक्टर ही तय करेंगेमहाकाल के सामने कोई वीआईपी नहींउज्जैन। उज्जैन के...

काशी विश्वनाथ धाम में ध्वजारोहण समारोह, आरती श्रृंगार में राष्ट्रीय पर्व की झलक दिखी

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews वाराणसी। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर काशी विश्वनाथ धाम में तिरंगा फहराया गया। यह कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे काशी...