6.4 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeLatest Newsधमाके के बाद श्रीलंका टीम की घर वापसी की खबर से बौखलाया...

धमाके के बाद श्रीलंका टीम की घर वापसी की खबर से बौखलाया PCB, संशोधित किया वनडे कार्यक्रम

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews

नई दिल्ली: इस्लामाबाद में हुए आतंकी हमले का असर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज पर भी पड़ा है. पाकिस्तान की राजधानी में हुए कार धमाके ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को बुरी तरह डरा दिया है, जिसके चलते कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान छोड़ने का फैसला कर लिया था. इस फैसले को बदलने के लिए श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने तो अपने खिलाड़ियों को कार्रवाई की धमकी देकर डराने की कोशिश की लेकिन इसका असर सीरीज के शेड्यूल पर पड़ गया. इन हालातों के कारण बैकफुट पर आई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज के बचे हुए दोनों मुकाबलों को एक-एक दिन आगे बढ़ाने का फैसला किया है.

बैकफुट पर आई PCB ने बदला शेड्यूल
पाकिस्तान की राजधानी में मंगलवार 11 नवंबर को एक कोर्ट के बाहर हुए धमाके ने श्रीलंकाई टीम को बुरी तरह डरा दिया. इसके चलते करीब 8 से 10 खिलाड़ियों के सीरीज बीच में छोड़कर ही पाकिस्तान से श्रीलंका वापस लौटने की खबरें आने लगी थीं. श्रीलंकाई खिलाड़ियों के इस कदम ने पाकिस्तानी बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को मुश्किल में डाल दिया और वो श्रीलंकाई टीम को मनाने की कोशिशों में जुट गए.

गुरुवार 13 नवंबर को वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना था लेकिन श्रीलंकाई खिलाड़ियों के फैसले के कारण ये मुकाबला और पूरी सीरीज ही संकट में पड़ गई. इसको देखते हुए ही PCB के बॉस नकवी ने बुधवार 12 नवंबर की देर रात लंबी चर्चा के बाद सीरीज के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव करने का फैसला किया. नए कार्यक्रम के तहत 13 और 15 नवंबर को होने वाले सीरीज के बचे हुए दोनों मैच अब शुक्रवार 14 नवंबर और रविवार 16 नवंबर को खेले जाएंगे.

SLC ने अपने ही खिलाड़ियों को धमकाया
हालांकि, ये मुकाबले होंगे भी या नहीं, इसको लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं है क्योंकि श्रीलंकाई खिलाड़ियों की उपलब्धता इसमें अहम है. इस दौरे को जारी रखने के लिए श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने भी बुधवार को एक बयान जारी करते हुए अपने खिलाड़ियों को धमकी भरा आदेश दिया था. इस आदेश में बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों की जिंदगी की चिंता किए बिना उन्हें सीरीज बीच में नहीं छोड़ने का आदेश दिया था. साथ ही अपने आदेश में SLC ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ का सदस्य बीच में ही लौटता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

Previous articleआतंकी धमाके से दहशत में श्रीलंका टीम, आधी स्क्वॉड की घर वापसी की खबर से बढ़ी चिंता
Next articleआतंकी खतरे के बीच श्रीलंकाई खिलाड़ियों को झटका, देश छोड़ने पर बोर्ड ने दी सख्त हिदायत
News Desk

डॉन ब्रैडमैन ने भारतीय खिलाड़ी को गिफ्ट की थी अपनी कैप, अब ऑक्शन में लगी इतने करोड़ की बोली

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन क्रिकेट के प्रशंसकों के बीच आज...

बर्फबारी से हिमाचल में 1200 सड़कें ब्लॉक, कोल्ड वेव का अलर्ट…

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews शिमला. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सोमवार को भारी बर्फबारी (Heavy snowfall) और बारिश (Rain) की वजह से राज्य भर...