5.6 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeBollywoodधनुष-कृति की इमोशनल केमिस्ट्री ने जीता दिल, ‘तेरे इश्क में’ का गाना...

धनुष-कृति की इमोशनल केमिस्ट्री ने जीता दिल, ‘तेरे इश्क में’ का गाना ‘उसे कहना’ हुआ रिलीज

#LatestBollywoodNews #BollywoodNews #BollywoodUpdate #BollywoodNews #BollywoodHindiNews

फिल्म के टाइटल ट्रैक के बाद ‘तेरे इश्क में’ का नया गाना ‘उसे कहना’ आज रिलीज हो चुका है। इस गाने में धनुष और कृति सेनन के रिश्ते की गहराई को दिखाया गया है।

‘उसे कहना’ गाना हुआ रिलीज

कृति सेनन और धनुष ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का नया गाना ‘उसे कहना’ लगाया और साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘उसे केहना जो आंखें बोल गई, पर दिल नहीं कह सका.. #UseyKehna अभी रिलीज हो चुका है। #TereIshkMein इस साल 28 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’    
विज्ञापन

क्या है इस गाने ‘उसे कहना’ में खास

इस गाने की शुरुआत धनुष के सवाल से होती है कि क्या कृति कभी उनसे प्यार करती थी और कृति भावुक होकर रो पड़ती है। इस फिल्म में धनुष ने शंकर नाम के आशिक का किरदार निभाया है और कृति ने मुक्ति का रोल अदा किया है। ‘उसे कहना’ गाने को नितेश अहेर और जोनिता गांधी ने गाया है। इरशाद कामिल इस गाने के बोल लिखे हैं और एआर रहमान ने संगीत दिया है। 

फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के बारे में

‘तेरे इश्क में’ के निर्देशक और सह-निर्माता आनंद एल राय है। फिल्म ‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर, 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में कृति सेनन और धनुष के अलावा प्रभु देवा और सुशील दहिया भी नजर आ सकते हैं।

अंतरिक्ष के नायक शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने किया अशोक चक्र से सम्मानित

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक...

गणतंत्र दिवस परेड में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, प्रहार फॉर्मेशन और ध्वज ने भरा जोश

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सैन्य परेड की...