5.9 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeBollywoodहीरो से बदला लेने उतरे Border के दो फौजी, अब बने खतरनाक...

हीरो से बदला लेने उतरे Border के दो फौजी, अब बने खतरनाक विलेन

#LatestBollywoodNews #BollywoodNews #BollywoodUpdate #BollywoodNews #BollywoodHindiNews

बस जैसे ही सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ का टीजर आया, तो बहुत कुछ महसूस हुआ और कुछ नहीं भी हुआ. क्योंकि इस बार सनी पाजी के अलावा वो पुरानी टीम नहीं होगी, जो फिल्म की असली यूएसपी थी | बदलती कहानी और किरदारों के बीच मानों दिल भी वहीं अटक गया. खैर, जिंदगी का नाम ही चलते रहना है. सनी देओल की Border 2 अगले साल 23 जनवरी को आ रही है | जिससे पहले 2 मिनट के टीजर में सारे फौजी मैदान में दिखे. पर आज हम बात करेंगे 1997 BORDER के उन दो फौजी की, जो अब खूंखार विलेन बन चुके हैं. साल 2024-2025 में इन दोनों ने हीरो की नाक में दम किया है |

साल 1997, जब फिल्म ‘बॉर्डर’ रिलीज हुई . 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने 66.70 करोड़ का कारोबार किया था. इस सीक्वल से उम्मीद काफी ज्यादा है, क्या सनी पाजी 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएंगे? हर किसी का यही सवाल है. हालांकि, पहली ‘बॉर्डर’ में सनी देओल की टीम में जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, सुदेश बैरी और पुनीत इस्सर शामिल थे. जिन्होंने ‘जंग के मैदान’ में पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई लड़ी, जीती और लोगों का दिल भी जीत लिया. पर फौजी बनने से ज्यादा भौकाल विलेन बनकर काट रहे हैं. जानिए कौन हैं?

‘बॉर्डर’ के फौजी विलेन बनकर मचा रहे धूम

इस वक्त जिस विलेन की हर कोई बात कर रहा है, वो हैं- Akshaye Khanna. जो साल 2025 की शुरुआत से ही छाए हुए हैं. दरअसल अक्षय खन्ना ने भी सनी देओल की ‘बॉर्डर’ में काम किया था. सनी पाजी की फिल्म में सेकंड लेफ्टिनेंट धरमवीर सिंह भान का किरदार निभाया था, जिसके लिए काफी तारीफ भी मिली थी. वहीं दूसरी ओर थे- विंग कमांडर एंडी बाजवा, जो रोल जैकी श्रॉफ ने किया था. अब अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ विलेन बनकर भौकाल काट रहे हैं. साल 2024 ही नहीं, 2025 में भी सबको अपनी परफॉर्मेंस से इम्प्रेस कर दिया है |

जैकी श्रॉफ

1. सिंघम अगेन: साल 2024 दिवाली पर अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ रिलीज हुई थी. जिसका कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ से क्लैश हुआ था. इस पिक्चर में जैकी श्रॉफ ने उमर हाफिज का किरदार निभाया था. जो कमाई के मामले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. पर जब अजय देवगन और जैकी श्रॉफ की टक्कर हुई, तो वो सीन सबसे भौकाली थी. 68 साल की उम्र में भी जैकी श्रॉफ एकदम गदर मचाए हुए हैं |

2. बेबी जॉन: यह वरुण धवन की फिल्म थी, जो साल 2024 दिसंबर में ही आई थी. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. लेकिन बब्बर शेर (नानाजी) के किरदार में जैकी श्रॉफ ने सबको हैरान कर दिया. वो अपने बेटे को बचाने के लिए वरुण धवन से भिड़ते हैं और खूब खून खराबा भी करते हैं. लेकिन उनकी दोनों ही फिल्मों का कलेक्शन इम्प्रेस नहीं कर पाया था |

अक्षय खन्ना

1. छावा: इस साल की शुरुआत में विकी कौशल की ‘छावा’ रिलीज हुई. जिसने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था. वहीं फिल्म में औरंगजेब बनकर अक्षय खन्ना ने एंट्री ली थी, जिन्हें पहचानना ही मुश्किल हो रहा था | पर खास बात यह है कि उनकी एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया. एक्टर ने छत्रपति संभाजी महाराज बने विकी कौशल को कांटे की टक्कर दी. यह कैमियो सबसे बेहतरीन था, जिसकी हर कोई बात कर रहा था |

2. धुरंधर: आदित्य धर की ‘धुरंधर’ लगातार कमाई कर रही है. 13 दिनों बाद भारत से फिल्म ने 400 करोड़ का कारोबार कर लिया है. लेकिन धुरंधर में रहमान डकैत बनकर अक्षय खन्ना ने जो गर्दा उड़ाया है, हर तरफ सिर्फ वो ही छाए हुए हैं. न सिर्फ उनकी एक्टिंग, बल्कि स्टाइल और डांस को भी काफी पसंद किया जा रहा है. रणवीर सिंह फिल्म में बतौर लीड काम कर रहे हैं. लेकिन संजय दत्त और अर्जुन रामपाल का खूंखार अंदाज भी अक्षय खन्ना के आगे फेल हो गया |

अंतरिक्ष के नायक शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने किया अशोक चक्र से सम्मानित

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक...

गणतंत्र दिवस परेड में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, प्रहार फॉर्मेशन और ध्वज ने भरा जोश

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सैन्य परेड की...