6.4 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeLatest Newsसिर्फ 1 मसाला करेगा कमाल! लगातार 30 दिन पीने से पेट होगा...

सिर्फ 1 मसाला करेगा कमाल! लगातार 30 दिन पीने से पेट होगा सपाट

#LatestlifestyleNews #lifestyleNews #lifestyleUpdate #lifestyleNews #BollywoodHindiNews

बढ़ता वजन कई बार मुसीबत का सबब बन जाता है. व्यक्ति क्या कुछ नहीं करता लेकिन वजन कम होने का नाम नहीं लेता. ऐसे में समझ नहीं आता कि क्या किया जाए. व्यसतता के चलते जिम जाना मुश्किल होता है, स्विमिंग में पैसे बहुत लगते हैं, योगा के लिए सुबह उठना आसान नहीं है और डाइटिंग करने के बारे में सोचा भी जाए तो खाने पर कंट्रोल करना नानी याद दिला देता है. अगर आप भी इन्हीं दिक्कतों से जूझ रहे हैं तो न्यूट्रिशनिस्ट की बताई यह एक ड्रिंक आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है. जिसमें उन्होंने वेट लॉस ड्रिंक बनाने का तरीका बताया है. न्यूट्रिशनिस्ट का कहना है अगर 30 दिन तक लगातार इस ड्रिंक को पी लिया जाए तो वजन कम होने में असर दिखता है.

वजन घटाने के लिए पिएं यह ड्रिंक 
फैट लॉस ड्रिंक बनाने के लिए आपको इस पाउडर को तैयार करना है. 3 चम्मच मेथी दाना, 3 चम्मच हल्दी पाउडर, 3 चम्मच आजवाइन, 3 चम्मच सौंफ और 2 दालचीनी की डंडियां लेकर पीस लें. इस तैयार पाउडर को आपको एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच डालना है और मिलाकर पी लेना है. इस फैट लॉस ड्रिंक को खाना खाने से आधा घंटा पहले पीना होगा. इसे लंच और डिनर करने से आधा घंटा पहले रोजाना पिया जाए तो शरीर का वजन तेजी से कम हो सकता है.

ये ड्रिंक्स बर्न करेंगे फैट
फैट बर्न करने के लिए जीरा पानी बनाकर भी पिया जा सकता है. जीरा पानी बनाने के लिए एक चम्मच जीरा एक गिलास पानी में डालकर उबालें और छानकर गिलास में निकाल लें. जीरा पानी को रोजाना सुबह खाली पेट पिया जा सकता है. एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर जीरा पानी पाचन को बेहतर करने में भी असरदार होता है.

मेथी का पानी भी वजन कम करने में असर दिखाता है. मेथी फाइबर से भरपूर होने के चलते ब्लड शुगर लेवल्स को स्टेबलाइज करने में भी असर दिखाता है. एक चम्मच मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगोकर रखने के बाद अगली सुबह इस पानी को गर्म करके और छानकर पिया जा सकता है. आप चाहे तो मेथी के भीगे हुए दाने खा भी सकते हैं.

अजवाइन का पानी भी फैट बर्निंग गुणों से भरपूर होता है. अजवाइन का पानी बनाने के लिए एक चम्मच अजवाइन को एक गिलास पानी में डालकर 5 मिनट उबालने के बाद पिया जा सकता है. इसे नाश्ता करने से आधा घंटा पहले पीने पर कमाल का असर दिखता है.

WPL 2026 Points Table में अभी भी है RCB का दबदबा, प्लेऑफ्स के लिए 4 टीमों में जंग

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल 2026 में लगातार पांच जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी को पिछले दोनों...

हिमाचल में जमकर हुई बर्फबारी, मनाली में सैकड़ों पर्यटक फंसे, रास्तों पर लग गया लंबा जाम

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews मनाली। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में 23 जनवरी से जारी भारी बर्फबारी ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर...