9 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeBollywoodसलमान की वापसी! अरबाज़ खान ने बताया Dabangg 4 का बड़ा राज

सलमान की वापसी! अरबाज़ खान ने बताया Dabangg 4 का बड़ा राज

#LatestBollywoodNews #BollywoodNews #BollywoodUpdate #BollywoodNews #BollywoodHindiNews

दबंग 4 | सलमान खान (Salman Khan) की सुपरहिट दबंग फ्रैंचाइज़ी में जल्द ही फैंस को बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है. जी हां, अरबाज़ खान ने हाल ही में ये हिंट दिया है कि ‘दबंग 4′ (Dabangg 4) पर काम चल रहा है और ये फिल्म बनाई जाएगी. दरअसल, सलमान के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि दबंग 4 बनाई जाए, आख़िरकार अरबाज़ खान ने इसकी पुष्टि करके फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है|

दबंग 4‘ जरुर बनाएंगे: अरबाज़

हाल ही में एक इंटरव्यू में अरबाज़ ने कहा कि दबंग 4 पाइपलाइन में है लेकिन वह इसे बनाने में जल्दबाजी नहीं करेंगे. अरबाज़ ने कहा, टाइमलाइन नहीं बता सकता मगर हम इसपर काम कर रहे हैं, हम इसमें कोई जल्दबाजी नहीं करेंगे. हम सलमान के साथ भी डिस्कस करेंगे लेकिन ये बनेगी जरुर, ये कब होगा, ये तो नहीं जानते लेकिन ये जरुर होगा |

2010 में रिलीज हुई थी दबंग

बता दें कि दबंग फ्रैंचाइज़ी की पहली फिल्म ‘दबंग’2010 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सलमान खान को चुलबुल पाण्डेय के रोल में बेहद पसंद किया गया था और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने इस फिल्म से ही अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में एक्शन, ह्यूमर और ड्रामा का जबरदस्त डोज़ देखने को मिला था और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. जिसके बाद 2012 में दबंग 2 आई जिसका डायरेक्शन अरबाज़ खान ने किया था. इसके बाद 2019 में दबंग 3 बनी थी जिसका निर्देशन प्रभु देवा ने किया था. सलमान की बात करें तो मौजूदा समय में वह बिग बॉस 19 के अलावा दबंग डांस टूर में बिजी हैं. इसके अलावा वह अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ़ गलवान की शूटिंग में भी बिजी चल रहे हैं|
 

सुप्रीम कोर्ट में महाकाल मंदिर की वीआईपी दर्शन याचिका खारिज,

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रखा,गर्भगृह में किसे प्रवेश मिलेगा कलेक्टर ही तय करेंगेमहाकाल के सामने कोई वीआईपी नहींउज्जैन। उज्जैन के...

काशी विश्वनाथ धाम में ध्वजारोहण समारोह, आरती श्रृंगार में राष्ट्रीय पर्व की झलक दिखी

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews वाराणसी। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर काशी विश्वनाथ धाम में तिरंगा फहराया गया। यह कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे काशी...