7.1 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeLatest Newsरोहिणी आचार्य का राजनीति छोड़ने का ऐलान

रोहिणी आचार्य का राजनीति छोड़ने का ऐलान

#LatestराजनीतिNews #राजनीतिNews #राजनीतिUpdate #राजनीतिNews #BollywoodHindiNews

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की बुरी तरह हार के बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजीनीति छोड़ने का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने परिवार को छोड़ने की बात भी कही है. रोहिणी आचार्य ने अपनी पोस्ट में संजय यादव और रमीज का जिक्र किया है.

‘सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं’
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करके लिखा, ‘मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं. संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं.’

दोबारा पोस्ट करके संजय यादव पर लगाए आरोप
हैरान करने वाली बात ये है कि रोहिणी ने पहले तो सिर्फ राजनीति छोड़ने की बात कही थी. लेकिन इसके थोड़ी देर बार रोहिणी ने अपनी पोस्ट को एडिट किया. इसके बाद उन्होंने संजय यादव और रमीज पर आरोप लगाए. पोस्ट एडिट करके रोहिणी ने संजय और रमीज पर आरोप लगाया कि उन्होंने ऐसा करने के लिए कहा था. रोहिणी आचार्य और संजय यादव के बीच पहले भी मनमुटाव की खबरें देखी गईं थी. इसके बाद अब राजनीति छोड़ने की बात कहकर उन्होंने संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

पॉलिटिकल डेब्यू में ही मिली थी मात
रोहिणी आचार्य ने 2024 में ही पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था. उन्होंने आरजेडी की परंपरागत सीट सारण से डेब्यू किया था. लेकिन वह यहां भी चुनाव हार गईं थीं. उन्हें राजीव प्रताप रूडी ने हराया था. इस बार उन्होंने आरेजेडी के लिए प्रचार किया था. लेकिन अब आरेजेडी की बिहार विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार के बाद ही उन्होंने राजनीति को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है.

Previous articleऐसा एग्जाम कि देशभर में रुक गई उड़ानें! दक्षिण कोरिया में 5 लाख छात्र पहुंचे सेंटर
News Desk

पांच साल की रिकॉर्डतोड़ ठंड में मना गणतंत्र दिवस, अब बारिश और ओलावृष्टि का बरसेगा कहर

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली ने इस साल पिछले पांच वर्षों का सबसे ठंडा गणतंत्र दिवस महसूस किया। सोमवार...

कामकाज ठप, जानें निजी बैंकों का हाल और जरूरी बातें

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली. अगर आपको आज बैंक (Bank ) से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो फिर ये खबर पढ़कर ही...