7.1 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeBollywoodरियलिटी शो में अमाल मलिक का तीखा कमेंट– ‘कई लोग एक्टिंग कर...

रियलिटी शो में अमाल मलिक का तीखा कमेंट– ‘कई लोग एक्टिंग कर रहे हैं’, फरहाना की सिंगिंग पर हुए फिदा

#LatestBollywoodNews #BollywoodNews #BollywoodUpdate #BollywoodNews #BollywoodHindiNews

मुंबई: बिग बॉस 19 में हर दिन रिश्ते बदलते हैं, दोस्त ही दुश्मन बन जाते हैं। साथ ही कई लोग ऐसे होते हैं, जो रियल ना होकर, फेक इमेज बना रहे होते हैं। इस बात को लेकर अमाल ने अपनी राय जाहिर की। वह शहबाज के सामने इन बातों का जिक्र करते दिखे। ‘बिग बॉस 19’ के शो कुछ प्रतियोगियों को उन्होंने फेक कहा। अमाल का मानना है कि शो में कुछ लोग किरदार निभा रहे हैं। वह अपनी इमेज अलग किस्म की बना रहे हैं। 

तान्या मित्तल को किया टारगेट  
‘बिग बॉस 19’ के हालिया प्रोमो में अमाल मलिक शहबाज से कहते हैं, ‘तुम, मैं और फरहान और कुनिका जी रियल हैं। बाकी लोग किरदार निभा रहे हैं। तान्या को मैंने टोका है, आइना दिखाया गया है। गौरव खन्ना और अशनूर भी इमेज कॉन्शस हैं।’ इस तरह से अमाल ने गौरव, अशनूर और तान्या को टारगेट किया।

फरहाना की तारीफ करते दिखे
अमाल मलिक और फरहाना भट्ट की वैसे तो बिग बॉस 19 में बनती नहीं है। लेकिन वह मानते हैं कि फरहाना जैसी है, वैसा ही शो में खुद काे दिखाती है। इस बात को अमाल एप्रीशिएट करते हैं। शहबाज भी अमाल की बात पर हामी भरते हुए नजर आते हैं। 

मृदुल तिवारी हुआ घर से बाहर
पिछले वीकएंड ‘बिग बाॅस 19’ में डबल एविक्शन हुआ था। इस हफ्ते अचानक मिड वीक एविक्शन हुआ। शो से देसी छोरे मृदुल तिवारी को बाहर जाना पड़ा। फिनाले से चार हफ्ते पहले इस प्रतियोगी को शो से बाहर जाना पड़ा है। अब शो में गौरव खन्ना, शहबाज, अशनूर, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट और मालती चाहर बचे हैं।

पांच साल की रिकॉर्डतोड़ ठंड में मना गणतंत्र दिवस, अब बारिश और ओलावृष्टि का बरसेगा कहर

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली ने इस साल पिछले पांच वर्षों का सबसे ठंडा गणतंत्र दिवस महसूस किया। सोमवार...

कामकाज ठप, जानें निजी बैंकों का हाल और जरूरी बातें

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली. अगर आपको आज बैंक (Bank ) से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो फिर ये खबर पढ़कर ही...