#LatestBollywoodNews #BollywoodNews #BollywoodUpdate #BollywoodNews #BollywoodHindiNews
रानी मुखर्जी और शाहरुख खान दोनों की दोस्ती पुरानी है। उन्होंने जिंदगी के कई अच्छे-बुरे पल साझा किए हैं। बीते साल दोनों को साथ में नैशनल अवॉर्ड मिला था। उनकी कई प्यारी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हुए थे। अब रानी ने बताया है कि शाहरुख खान के साथ नैशनल अवॉर्ड लेना उनके लिए क्यों खास था। रानी ने अपनी बेटी आदिरा का रिएक्शन भी बताया।
याद किया नैशनल अवॉर्ड वाला दिन
रानी मुखर्जी जूम के पॉडकास्ट स्पॉटलाइट सेशंस में थीं। उन्होंने कई सारे टॉपिक्स पर बात की जिसमें नैशनल अवॉर्ड मिलने वाले मोमेंट को भी याद किया। रानी और शाहरुख को बीते साल साथ में नैशनल अवॉर्ड मिला। रानी शाहरुख को मेडल पहनने में मदद कर रही थीं, ये क्लिप्स काफी वायरल भी थीं। उस दिन को याद करके रानी बोलीं, ‘मुझे लगता है कि आज यहां बैठे सारे स्टूडेंट्स इस चीज को समझेंगे…अगर आप बहुत छोटी उम्र से अपने दोस्तों के साथ किसी जर्नी पर होते हैं, स्कूल, कॉलेज, जिंदगी में एक-दूसरे की मदद करते हैं तो साथ में उस जैसे प्लैटफॉर्म पर कुछ जीतना और भी खास बन जाता है। आप ऐसे इंसान के साथ शेयर कर रहे हैं जिसने जर्नी आपके साथ शुरू की है।’
टॉक्सिक
मर्दानी 3 इस दिन होगी रिलीज, रानी की फिल्म के पार्ट 1 और 2 ने कितनी की थी कमाई?
बेटी को रानी पर प्राउड
रानी आगे बताती हैं, ‘मैंने शाहरुख से बहुत कुछ सीखा है- प्रोफेशनल के तौर पर, इंसान के तौर पर और एक एक्टर के तौर पर भी। उनके साथ ये जीतना और खास बन गया क्योंकि वह 35 साल से इंडस्ट्री में हैं और मैं 30 साल से। नैशनल अवॉर्ड के साथ या बिना भी हम ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों के लिए बेस्ट करना कभी नहीं छोड़ा।’ रानी ने यह भी बताया कि जब उन्हें अवॉर्ड मिल रहा था तो बेटी आदिरा बहुत खुश हो रही थी। वह स्क्रीन पर देखकर खुशी से कूद रही थी। रानी ने बताया कि वह स्क्रीन देखकर चिल्ला रहे थी कि वह उसकी ममा हैं।
