9 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeBollywoodरणवीर सिंह का ताबड़तोड़ एक्शन धमाका!

रणवीर सिंह का ताबड़तोड़ एक्शन धमाका!

#LatestBollywoodNews #BollywoodNews #BollywoodUpdate #BollywoodNews #BollywoodHindiNews

रणवीर सिंह | बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म धुरंधर का ट्रेलर देखने के लिए फिल्मी फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. धुरंधर का ट्रेलर पहले 12 नवंबर को रिलीज किया जाने वाला था, लेकिन दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद इसे कैंसिल कर दिया गया था. हालांकि, अब रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. धुरंधर में रणवीर सिंह का खूंखार अवतार देख फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है. आदित्य धर डायरेक्टेड धुरंधर के ट्रेलर में शुरू से लेकर दिमाग के तार हिला देने वाला एक्शन देखने को मिल रहा है. 

रणवीर सिंह का खतरनाक लुक देगा फैंस को झटका

पद्मावत के बाद एक बार फिर रणवीर सिंह का खतरनाक और खूंखार लुक देखने को मिल रहा है. रणवीर सिंह की ट्रेलर में एंट्री एक हाथ में सिगरेट और दूसरे हाथ में बंदूक लेकर होती है. इसके बाद वह कहते हैं, अगर तुम लोगों के पटाखे खत्म हो गए हो तो मैं धमाका शुरू करूं…इसके बाद रणवीर का खून से सना चेहरा और खूंखार अवतार झटका देने वाला है. वह कभी लोहे और कांटे वाली गेंद पर आग लगाकर उससे मार-काट करते दिख रहे हैं तो कभी ताबड़तोड़ बंदूक चलाते दिख रहे हैं. हालांकि, ट्रेलर देखकर यह समझना मुश्किल है कि रणवीर सिंह हीरो का किरदार निभा रहे हैं या विलेन का. 
संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन राम पाल का किरदार हिला देगा दिमाग! 

धुरंधर में सिर्फ रणवीर सिंह ही नहीं, बल्कि अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और संजय दत्त का किरदार भी दिमाग को झकझोर कर रख देगा. ट्रेलर की शुरुआत में अर्जुन रामपाल बेरहम ISI मेजर के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो एक शख्स के शरीर में कीलें गाढ़कर उसे दर्द देता और भारत को बर्बाद करने की धमकी देता नजर आ रहा है|

अक्षय खन्ना ट्रेलर में पत्थर से किसी का सिर फोड़ते और संजय दत्त एक बार फिर अपने एक्शन अवतार से इंप्रेस करते दिखाई दे रहे हैं.  आदित्य धर डायरेक्टरेड और मल्टी स्टारर फिल्म धुरंधर सिनेमाघरों में 5 दिसंबर 2025 को दस्तक देने जा रही है. ट्रेलर देख फैंस की एक्साइटमेंट हाई हो गई है. 

Previous articleपाक सेना में सुधार के चोले में तानाशाही स्थापित कर रहे असीम मुनीर
News Desk

सुप्रीम कोर्ट में महाकाल मंदिर की वीआईपी दर्शन याचिका खारिज,

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रखा,गर्भगृह में किसे प्रवेश मिलेगा कलेक्टर ही तय करेंगेमहाकाल के सामने कोई वीआईपी नहींउज्जैन। उज्जैन के...

काशी विश्वनाथ धाम में ध्वजारोहण समारोह, आरती श्रृंगार में राष्ट्रीय पर्व की झलक दिखी

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews वाराणसी। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर काशी विश्वनाथ धाम में तिरंगा फहराया गया। यह कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे काशी...