9 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeLatest Newsमंदिर में जाने के पांच मिनट बाद ही चोरी हो गए 16000...

मंदिर में जाने के पांच मिनट बाद ही चोरी हो गए 16000 के जूते, इंजीनियर ने दर्ज कराई शिकायत

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews

बंगलूरू। बंगलूरू के बनशंकरी स्टेज स्थित प्रसिद्ध गणेश मंदिर (Ganesh Temple) से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है। जहां मंदिर में दर्शन करने गए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) के ब्रांडेड जूते (Branded Shoes) उसके मंदिर में जाने के पांच मिनट के बाद ही चोरी हो गए, जिसके बाद इंजीनियर ने पुलिस में इस बात की शिकायत दर्ज कर कराई। चोरी की गई जूते की कीमत लगभग 16,000 रुपए बताई जा रही है।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह शाम करीब 7.20 बजे मंदिर पहुंचे और अपने जूते मंदिर के बाहर ही रखकर पूजा करने गए। दर्शन सिर्फ पांच मिनट में पूरा करके जब वह बाहर आए, तो देखा कि उनके जूते गायब थे।

शियाकतकर्ता ने बताया कि मंदिर के पुजारी और अन्य भक्तों से जानकारी मिली कि यह घटना यहां आम है। पुजारी के अपने भी जूते दो बार चोरी हो चुके हैं और कई अन्य भक्तों ने भी अपने जूतों के चोरी होने की कहानियां बताई। लेकिन अब तक किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।

शिकायतकर्ता ने कहा कि उन्होंने यह चोरी अनदेखा नहीं करना चाहा। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया कि चोरी का मामला दर्ज किया जाए। मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में चोर को नंगे पांव भक्त बनकर आते और जूते उठाकर जाते हुए देखा गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जूतों की तलाश शुरू कर दी है। पहले पकड़े गए जूते चोरों ने बताया था कि वे चोरी किए हुए जूते 20-50 रुपए में बेचकर शराब खरीदते हैं। शिकायतकर्ता ने कहा, “अगर छोटी चोरी को नजरअंदाज किया जाएगा, तो वही लोग बड़ी चोरी भी करेंगे। ऐसे लोगों को सबक सिखाना और सुधारना जरूरी है।

सुप्रीम कोर्ट में महाकाल मंदिर की वीआईपी दर्शन याचिका खारिज,

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रखा,गर्भगृह में किसे प्रवेश मिलेगा कलेक्टर ही तय करेंगेमहाकाल के सामने कोई वीआईपी नहींउज्जैन। उज्जैन के...

काशी विश्वनाथ धाम में ध्वजारोहण समारोह, आरती श्रृंगार में राष्ट्रीय पर्व की झलक दिखी

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews वाराणसी। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर काशी विश्वनाथ धाम में तिरंगा फहराया गया। यह कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे काशी...