7.1 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeLatest Newsपंत का स्टाइल स्टेटमेंट और रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, वीरू का रिकॉर्ड हुआ...

पंत का स्टाइल स्टेटमेंट और रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, वीरू का रिकॉर्ड हुआ पीछे

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ऋषभ पंत की टीम इंडिया में फिर से वापसी हुई है. इससे पहले वो पैर की इंजरी को लेकर बाहर थे. टीम में वापसी के बाद ऋषभ पंत जब अपनी पहली इनिंग खेलने कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर उतरे तो दो डिजाइन के जूते पहने नजर आए. दोनों पैरों में अलग-अलग डिजाइन के जूते वाली ऋषभ पंत की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर छा चुकी है. दो डिजाइन के जूते पहनकर छाए पंत ने ईडन गार्डन्स पर अपनी पहली इनिंग के दौरान वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ा.

ऋषभ पंत का जूता बना चर्चा का विषय
शुभमन गिल के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे. उनके मैदान पर उतरते ही उनका जूता चर्चा का विषय बन गया. ऋषभ पंत का एक जूता आगे से काले रंग का था. वहीं दूसरे जूते में ऐसा नहीं था. वो सफेद ही था. पंत ने काले रंग का जूता अपने उसी पैर पहन रखा था, जिसकी इंजरी से उबरकर वो लौटे थे. हो सकता है वो जूता पंत के उस पैर को ही ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.

दो डिजाइन के जूते में बनाया भारतीय रिकॉर्ड
दो डिजाइन के जूते पहनकर ईडन गार्डन्स पर खेलने उतरने वाले ऋषभ पंत ने वीरेंद्र सहवाग का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ा है. ऋषभ पंत ने कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में 24 गेंदों का सामना कर 27 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इसी इनिंग के दौरान ऋषभ पंत ने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़कर भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

पंत ने सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा
ऋषभ पंत ने वीरेंद्र सहवाग का कायम किया जो रिकॉर्ड तोड़ा है, वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों का है. वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट में 90 छक्के लगाए थे. ऋषभ पंत भी कोलकाता टेस्ट से पहले तक 90 छक्कों के साथ सहवाग की बराबरी पर थे. ऐसे में ईडन गार्डन्स पर अपनी इनिंग का पहला छक्का लगाते ही पंत ने सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उनके नाम अब कुल 92 छक्के टेस्ट में दर्ज हैं, जो कि एक नया भारतीय रिकॉर्ड है.

Previous articleक्रिकेट में धमाल: वैभव सूर्यवंशी के छक्कों की सफलता का राज उनके पैरों में
News Desk

पांच साल की रिकॉर्डतोड़ ठंड में मना गणतंत्र दिवस, अब बारिश और ओलावृष्टि का बरसेगा कहर

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली ने इस साल पिछले पांच वर्षों का सबसे ठंडा गणतंत्र दिवस महसूस किया। सोमवार...

कामकाज ठप, जानें निजी बैंकों का हाल और जरूरी बातें

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली. अगर आपको आज बैंक (Bank ) से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो फिर ये खबर पढ़कर ही...