9 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeLatest Newsटैक्स की मार या UPI का नया अवतार? उन 10 बड़े बदलावों...

टैक्स की मार या UPI का नया अवतार? उन 10 बड़े बदलावों की लिस्ट जिसने साल भर आपकी जेब पर डाला सीधा असर

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews

साल 2025 अब विदा लेने को है और जाते-जाते ये साल आम आदमी की जेब से जुड़े कई बड़े बदलाव छोड़ गया.टैक्स से लेकर डिजिटल पेमेंट, बैंकिंग से लेकर निवेश तक ऐसे 10 अहम नियम लागू हुए, जिनका असर हर नौकरीपेशा, व्यापारी और निवेशक पर पड़ा.

आइए जानते हैं Year Ender 2025 में पैसे से जुड़े वो 10 बड़े नियम

1. इनकम टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव

2025 में टैक्स स्लैब और स्टैंडर्ड डिडक्शन को लेकर बदलाव हुए, जिससे मिडिल क्लास को कुछ राहत मिली, लेकिन हाई इनकम ग्रुप पर टैक्स बोझ बढ़ा.

2. UPI और डिजिटल पेमेंट के नए नियम

UPI ट्रांजैक्शन लिमिट, ऑटो-पे नियम और KYC से जुड़े बदलाव लागू हुए. डिजिटल पेमेंट पहले से ज्यादा सुरक्षित तो हुआ, लेकिन नियम भी सख्त हुए.

3. क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल पर सख्ती

रिवॉर्ड पॉइंट्स, चार्जेस और EMI पर नए नियम आए. अब देर से पेमेंट करने पर पहले से ज्यादा पेनाल्टी चुकानी पड़ी.

4. बैंक FD और सेविंग अकाउंट के ब्याज दरों में बदलाव

2025 में ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जिससे सीनियर सिटीजन और रिटायर लोगों की इनकम प्रभावित हुई.

5.GST से जुड़े अहम संशोधन

कुछ रोजमर्रा के सामान महंगे हुए, तो कुछ पर टैक्स कम किया गया.व्यापारियों के लिए कंप्लायंस और सख्त हो गया.

6. पेंशन और रिटायरमेंट नियम

NPS और अन्य रिटायरमेंट स्कीम्स में बदलाव हुए, जिससे लॉन्ग टर्म सेविंग प्लानिंग पर असर पड़ा.

7. इंश्योरेंस पॉलिसी पर टैक्स नियम बदले

हाई वैल्यू लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर टैक्सेशन लागू हुआ, जिससे निवेशकों को नई रणनीति बनानी पड़ी.

8. म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार से जुड़े नियम

SEBI के नए नियमों से निवेश में पारदर्शिता बढ़ी, लेकिन शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए नियम सख्त हुए.

 9. लोन और EMI नियम

होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन की EMI पर ब्याज दरों का असर साफ दिखा. EMI आम आदमी के बजट का बड़ा हिस्सा बन गई.

10. सब्सिडी और सरकारी योजनाओं में बदलाव

डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर और पात्रता नियम बदले, जिससे कुछ लोगों को फायदा मिला तो कुछ इससे बाहर हो गए. 

सुप्रीम कोर्ट में महाकाल मंदिर की वीआईपी दर्शन याचिका खारिज,

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रखा,गर्भगृह में किसे प्रवेश मिलेगा कलेक्टर ही तय करेंगेमहाकाल के सामने कोई वीआईपी नहींउज्जैन। उज्जैन के...

काशी विश्वनाथ धाम में ध्वजारोहण समारोह, आरती श्रृंगार में राष्ट्रीय पर्व की झलक दिखी

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews वाराणसी। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर काशी विश्वनाथ धाम में तिरंगा फहराया गया। यह कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे काशी...