5.9 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeLatest Newsटीम इंडिया का खराब प्रदर्शन जारी, यूएई-नेपाल से हारकर झेला तीसरा झटका...

टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन जारी, यूएई-नेपाल से हारकर झेला तीसरा झटका लगातार

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews

नई दिल्ली: हॉन्गकॉन्ग सिक्सेट टूर्नामेंट में आज भारत को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप स्टेज के पूल सी में कुवैत से हारने के बाद टीम इंडिया को बाउल राउंड में यूएई और नेपाल से भी शिकस्त मिली है। कुवैत से हार के बाद भारत पहले ही क्वार्टर फाइनल राउंड में नहीं पहुंच पाया था, अब बाउल राउंड में हार ने प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए हैं। इससे पहले टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के अपने पहले मुकाबले में पूल-सी के मैच में पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत दो रन से हराया था। भारतीय टीम पूल सी में कुवैत और पाकिस्तान के बाद तीसरे स्थान पर रही। वहीं, बाउल राउंड में यूएई और नेपाल से हार के बाद भारतीय टीम चौथे स्थान पर है। अब उसका मुकाबला बाउल राउंड के आखिरी मैच में नौ नवंबर को श्रीलंका से है।

कुवैत से मैच का नतीजा
कुवैत ने पूल सी के मुकाबले में भारत को 27 रन से हराया था। भारतीय टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों फ्लॉप रही। कुवैत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में पांच विकेट गंवाकर 106 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 5.4 ओवर में छह विकेट पर 79 रन ही बना सकी। कुल 12 टीमें खेल रही हैं और तीन-तीन टीमों के चार ग्रुप्स बनाए गए थे। हर ग्रुप से तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को एक अलग ग्रुप बाउल में रखा गया, जबकि शीर्ष की दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं। क्वार्टर फाइनल के बाद, प्रतियोगिता नॉकआउट चरण में प्रवेश करेगी, जिसमें मुख्य फाइनल, प्लेट फाइनल और बाउल फाइनल जैसे विभिन्न स्तर हैं, ताकि सभी टीमों के बीच मुकाबले जारी रहे। 

भारत की पारी vs यूएई
यूएई के खिलाफ बाउल राउंड के पहले मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और छह ओवर में तीन विकेट गंवाकर 107 रन बनाए। भरत चिप्ली चार रन बना सके। वहीं, प्रियांक पंचाल और स्टुअर्ट बिन्नी खाता नहीं खोल सके। अभिमन्यु मिथुन ने 16 गेंद पर चार चौके और पांच छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान दिनेश कार्तिक ने 14 गेंद में चार चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 42 रन बनाए। शाहबाज नदीम ने दो गेंद में नाबाद पांच रन बनाए। यूएई की ओर से निलांश केसवानी ने दो विकेट लिए। वहीं, अंश टंडन को एक विकेट मिला। 

यूएई की पारी vs भारत
108 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई टीम को दमदार शुरुआत मिली। कप्तान खालिद शाह ने 14 गेंद में चार चौके और पांच छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। वहीं, साघिर खान ने 11 गेंद में एक चौका और चार छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। अंश टंडन दो रन बना सके। मोहम्मद अरफन ने पांच गेंद में दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 20 रन और निलांश केसवानी ने पांच रन की नाबाद पारी खेल यूएई को जीत दिलाई। भारत की ओर से बिन्नी और चिप्ली को एक-एक विकेट मिला। 

नेपाल की पारी
वहीं, बाउल राउंड के दूसरे मैच में भारत को नेपाल ने 92 रन के भारी भरकम अंतर से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने छह ओवर में बिना विकेट गंवाए 137 रन बनाए। कप्तान संदीप जोरा ने 12 गेंद में चार चौके और पांच छक्कों की मदद से 47 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, राशिद खान ने 17 गेंद में चार चौके और छह छक्कों की मदद से 55 रन की पारी खेली। हॉन्गकॉन्ग सिक्सेस में एक नियम है कि 50 रन बनाने के बाद बल्लेबाज को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ता है। वहीं, लोकेश बाम ने सात गेंद में एक चौका और चार छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। 

भारत की पारी
138 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम तीन ओवर में 45 रन पर ही सिमट गई यानी छह विकेट गंवा दिए। रॉबिन उथप्पा पांच रन, भरत चिप्ली 12 रन और प्रियांक पंटाल 12 रन बनाकर आउट हुए। स्टुअर्ट बिन्नी खाता नहीं खोल सके। वहीं, कप्तान कार्तिक सात रन और नदीम भी सात रन बनाकर आउट हुए। नेपाल की ओर से राशिद खान ने तीन विकेट लिए, जबकि बासिर अहमद को दो विकेट मिले। रूपेश सिंह ने एक विकेट लिया।

हॉन्गकॉन्ग सिक्सेस के दिलचस्प नियम
हॉन्गकॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में एक खास नियम यह भी है कि यदि पांच विकेट छह ओवर पूरे होने से पहले गिर जाते हैं, तो आखिरी बल्लेबाज बल्लेबाजी जारी रख सकता है और पांचवां आउट हुआ खिलाड़ी रनर के रूप में मैदान पर रहता है। पारी तब समाप्त होती है जब आखिरी बल्लेबाज आउट हो जाता है। वाइड और नो-बॉल पर 2 रन की पेनल्टी होती है। विकेटकीपर को छोड़कर क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक ओवर फेंकना अनिवार्य है। प्रत्येक मैच दो टीमों के बीच खेला जा रहा है। हर एक टीम में 6 खिलाड़ी हैं। प्रत्येक पारी अधिकतम 6 ओवर (36 गेंदें) की होती है।

अंतरिक्ष के नायक शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने किया अशोक चक्र से सम्मानित

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक...

गणतंत्र दिवस परेड में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, प्रहार फॉर्मेशन और ध्वज ने भरा जोश

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सैन्य परेड की...