9 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeLatest Newsजुए में हारा पत्नी, 8 लोगों ने किया रेप, जान लेने के...

जुए में हारा पत्नी, 8 लोगों ने किया रेप, जान लेने के लिए डाला तेजाब; पीड़िता की कहानी

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews

बागपत: पति महिला को जुए में हार गया, इसके बाद 8 लोगों ने बारी-बारी से उसका रेप किया. घर में जेठ, ननदोई और ससुर ने भी शोषण किया. प्रेग्नेंट होने पर गर्भपात करवाया. जान लेने के लिए शरीर पर तेजाब डाला और फिर नदी में धकेल दिया. इतना सब सहने के बाद भी पीड़िता बचकर अपने घर पहुंच गई. कहानी पश्चमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मौजूद एक गांव की पीड़िता की है.

युवती ने अपने साथ हुए अमानवीय व्यवहार की दिल दहला देने वाली कहानी साझा करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी 24 अक्टूबर 2024 को मेरठ जिले के खिवाई गांव निवासी दानिश से हुई थी. शादी के बाद से ही उसका वैवाहिक जीवन यातना में बदल गया. युवती का कहना है कि उसका पति शराब और जुए का आदी था और इसी लत ने उसके जीवन को नरक बना दिया.

पीड़िता का आरोप है कि एक दिन जुए में हारने के बाद उसके पति ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए उसे ही दांव पर लगा दिया. युवती ने बताया कि पति के हारने के बाद 8 लोगों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इनमें से वह 3 को नाम से पहचानती है. इनके नाम हैं उमेश गुप्ता, मोनू और अंशुल. ये गाज़ियाबाद के रहने वाले बताए गए हैं.

युवती ने आगे आरोप लगाया कि यह पीड़ा यहीं खत्म नहीं हुई. उसके अनुसार, ससुराल पक्ष के कई सदस्यों ने भी उसके साथ जबरन संबंध बनाए. आरोप है कि उसके जेठ शाहिद, ननदोई शौकीन और स्वयं उसके ससुर यामीन ने दहेज लाने का दबाव डालते हुए उसका शोषण किया. पीड़िता ने दावा किया कि जब वह गर्भवती हुई, तो परिवार वालों ने जबरन उसका गर्भपात करा दिया.

पीड़िता का कहना है कि अत्याचार बढ़ते-बढ़ते जानलेवा हमलों तक पहुंच गए. उसके मुताबिक, उसके पैरों पर तेजाब डाला गया और उसे मारने की नीयत से नदी में धक्का दे दिया गया. वह किसी तरह बचकर अपने मायके पहुंची, जहां परिजनों ने उसकी मदद की. युवती का आरोप है कि ससुराल पक्ष अब उसके पिता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है और धमकियां दे रहा है.

अपने साथ हुए अत्याचारों की शिकायत लेकर युवती एसपी कार्यालय पहुंची और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने सोशल मीडिया पर बताया कि पीड़िता की तहरीर पर बिनोली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.

सुप्रीम कोर्ट में महाकाल मंदिर की वीआईपी दर्शन याचिका खारिज,

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रखा,गर्भगृह में किसे प्रवेश मिलेगा कलेक्टर ही तय करेंगेमहाकाल के सामने कोई वीआईपी नहींउज्जैन। उज्जैन के...

काशी विश्वनाथ धाम में ध्वजारोहण समारोह, आरती श्रृंगार में राष्ट्रीय पर्व की झलक दिखी

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews वाराणसी। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर काशी विश्वनाथ धाम में तिरंगा फहराया गया। यह कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे काशी...