8.3 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeLatest Newsगलती से भी न खाएं ये चीजें, पथरी का दर्द कर देगा...

गलती से भी न खाएं ये चीजें, पथरी का दर्द कर देगा बेहाल

#LatestlifestyleNews #lifestyleNews #lifestyleUpdate #lifestyleNews #BollywoodHindiNews

उल्टा सीधा खानपान और गलत लाइफस्टाइल के चलते पथरी की परेशानी आम हो गई है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो हमारे खाने में कुछ ऐसे तत्व शामिल होते हैं, जो पेट में जमा होकर पथरी को निमंत्रण दे सकते हैं। ऐसे में आपको ये जानना जरुरी है कि पथरी से बचने और उसे खत्म करने के लिए हमें कैसी डाइट लेना चाहिए।

क्या होती है पथरी?
पथरी क्या होती है? दरअसल, जब हमारे पेट में आॉक्जालेट, कैल्शियम जैसे क्रिस्टल्स इकट्ठा होकर जमा हो जाते हैं, तो एक गठान जैसी संरचना बनने लगती है, ये ठीक पत्थर की तरह समान दिखती है। जिसे पथरी कहते हैं। पथरी की समस्या अधिकतर किडनी में होती है, इसलिए इसे किडनी स्टोन कहा जाता है।

मानें तो पथरी होने पर शराब बिलकुल नहीं पीना चाहिए। इसके अलावा नट्स खाने से बचें, क्योंकि यह स्टोन को बढ़ने में मदद करते हैं। जो लोग पथरी की समस्या से परेशान हैं उन्हें अंडा, मांस, मछली अवॉइड करना चाहिए।

पथरी में क्या खाएं?

  • पथरी की समस्या से बचने के लिए बार-बार पानी पीना चाहिए। पूरे दिन में कम से कम 8 गिलास पानी जरूरी पीना चाहिए।
  • जिन लोगों को किडनी स्टोन है, तो वह इसे बढ़ने से रोकने के लिए हाई फाइबर वाली चीजें खाएं, इससे स्टोन को बढ़ने से रोका जा सकता है।
  • किडनी स्टोन से बचने के आप डाइट में साइट्रिस एसिड वाले फल जैसे- संतरा, नींबू, मौसंबी खा सकते हैं।
  • किडनी स्टोन की समस्या से परेशान होने पर नारियल पानी पी सकते हैं। इसमें फाइबर अच्छी-खासी मात्रा में पाया जाता है। ये पथरी में फायदेमंद है।
  • पथरी में फलीदार सब्जियां भी खा सकते हैं। बेल के फल, बेल की पत्तियां, जंगली गाजर, शुगर बीट जैसी जड़ी बूटी पथरी बनने से रोकती हैं, इनका काढ़ा बनाकर सेवन करें।
  • गन्ने का जूस भी किडनी स्टोन को रोकता है, पथरी की तकलीफ में ये फायदेमंद है।

सुप्रीम कोर्ट में महाकाल मंदिर की वीआईपी दर्शन याचिका खारिज,

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रखा,गर्भगृह में किसे प्रवेश मिलेगा कलेक्टर ही तय करेंगेमहाकाल के सामने कोई वीआईपी नहींउज्जैन। उज्जैन के...

काशी विश्वनाथ धाम में ध्वजारोहण समारोह, आरती श्रृंगार में राष्ट्रीय पर्व की झलक दिखी

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews वाराणसी। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर काशी विश्वनाथ धाम में तिरंगा फहराया गया। यह कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे काशी...