5.6 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeLatest Newsऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत! जैक वुड ने सिर्फ 11 गेंदों में 55...

ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत! जैक वुड ने सिर्फ 11 गेंदों में 55 रन जड़े

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews

नई दिल्ली: हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ शुरुआत की है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने केवल 18 गेंदों में ही 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया है. पूल-बी के इस मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जैक वुड ने तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने केवल 11 गेंदों में ही 55 रन ठोककर टीम को पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचा दिया. इस पूल में तीसरी टीम इंग्लैंड की है.

जैक वुड का शानदार प्रदर्शन
हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में 88 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर में ही बिना विकेट खोए जीत हासिल कर ली. दाएं हाथ के बल्लेबाज जैक वुड ने केवल 11 गेंदों में 7 छक्के और 3 चौकों की मदद से 55 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 500 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. निक हॉब्सन ने 5 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 26 रन बनाए. इससे पहले इस मुकाबले में UAE बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई.

UAE की खराब बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए UAE की टीम 6 ओवर में 3 विकेट खोकर केवल 87 रन ही बना पाई. सगीर खान ने 6 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 24 रन बनाए. मुहम्मद अरफान ने 14 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 28 रनों की पारी खेली. कप्तान खालिद शाह 5 गेंदों में 1 चौका और 1 छक्का की मदद से 11 रन बनाए. जाहिद अली ने 5 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 17 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्रिस ग्रीन ने एक ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. जैक वुड ने 2 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट चटकाए. जैक वुड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ मैच चुना गया.

कौन हैं जैक वुड?
29 साल के खिलाड़ी जैक वुड ने बिग बैश लीग में साल 2020 में ब्रिसबेन हीट की ओर से डेब्यू किया था. इस लीग में उन्होंने 6 मैच खेले. इसकी 19.50 की औसत से 117 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 विकेट हासिल किए. जैक वुड पिछले साल भी हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था.

Previous articleअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अगले साल आ सकते हैं भारत, पीएम मोदी को कहा- ‘ग्रेट मैन’
Next articleराजस्थान हाईकोर्ट की फटकार – “विजन-2047 की बात, लेकिन आज की जरूरतों का क्या?”
News Desk

अंतरिक्ष के नायक शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने किया अशोक चक्र से सम्मानित

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक...

गणतंत्र दिवस परेड में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, प्रहार फॉर्मेशन और ध्वज ने भरा जोश

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सैन्य परेड की...