5.9 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeLatest Newsअभिषेक शर्मा ने ठोके सबसे तेज 1000 रन, बने नंबर-1 बल्लेबाज

अभिषेक शर्मा ने ठोके सबसे तेज 1000 रन, बने नंबर-1 बल्लेबाज

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews

नई दिल्ली: भारत के T20I टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी T20I मैच के दौरान अपने 1000 हजार रन पूरे कर लिए. इस दौरान वो सबसे कम गेंदों पर एक हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस दौरान अभिषेक ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टिम डेविड को पीछे छोड़ दिया. हालांकि वो विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रहे.

अभिषेक ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के बल्ले से रनों की बारिश रुक नहीं रही है. इस दौरान उन्होंने एक रिकॉर्ड तोड़ दिया. अभिषेक अब गेंदों के हिसाब से T20I में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड को टॉप पोजिशन से हटा दिया है. अभिषेक शर्मा पारियों के हिसाब से T20I में 1000 रन बनाने वाले पांचवें सबसे तेज बल्लेबाज भी बने हैं.

टीम इंडिया के इस सलामी बल्लेबाज ने T20I में 528 गेंदों में 1000 रन पूरे किए. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टिम डेविड हैं. उन्होंने 569 गेंदों में 1000 रन पूरे किए थे. तीसरे नंबर पर भारत के T20I टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं. उन्होंने 573 गेंदों में ये कमाल किया है. इस सूची में चौथे नंबर पर इंग्लैंड के खिलाड़ी फिल सॉल्ट हैं. उन्होंने 599 गेंदों में 1000 रन पूरे किए थे. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 604 गेंदों में एक हजार रन बनाए हैं.

विराट कोहली का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए अभिषेक
अभिषेक शर्मा ने ये मुकाम केवल 28 पारियों में हासिल किया है और ऐसा करने वाले भारतीयों की लिस्ट में वो दूसरे नंबर पर हैं. इस सूची में टॉप पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हैं. विराट ने 27 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे. तीसरे नंबर पर केएल राहुल हैं. उन्होंने 1000 रन पूरे करने के लिए 29 पारियां खेली थी. चौथे नंबर पर टीम इंडिया के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं. उन्होंने 31 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे. पांचवें नंबर पर दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मौजूद हैं. उन्होंने 40 पारियों में 1000 रन बनाए थे.

Previous articleश्रीनाथ पर भड़के वेंगसरकर, चुनौती दी थी – मैदान पर मिला करारा जवाब
News Desk

अंतरिक्ष के नायक शुभांशु शुक्ला को राष्ट्रपति ने किया अशोक चक्र से सम्मानित

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक...

गणतंत्र दिवस परेड में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, प्रहार फॉर्मेशन और ध्वज ने भरा जोश

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सैन्य परेड की...