#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में विराट कोहली वो नाम है जो सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं, बल्कि एक युग की पहचान बन गया। आज विराट अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। दो दशक के करीब के करियर में उन्होंने 27,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए और 82 शतक जड़े। यह आंकड़े उनके समर्पण और क्लास को बयां करते हैं। कोहली को रन मशीन यूं ही नहीं कहा जाता। जब टीम मुश्किल में होती है, तब विराट का बल्ला सबसे ज्यादा बोलता है। आइए नजर डालते हैं उनकी पांच सबसे यादगार पारियों पर, जो हमेशा क्रिकेट फैंस के दिलों में दर्ज रहेंगी।
1. 82 रन vs पाकिस्तान, टी20 विश्व कप 2022 (मेलबर्न)
तारीख: 23 अक्तूबर 2022
इस पारी को एक ‘विराट’ चमत्कार’ भी कहा जाता है। टी20 विश्व कप 2022 का मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच किसी फाइनल से कम नहीं था। भारत का स्कोर था- 31 पर 4 विकेट, और जीत की उम्मीद लगभग खत्म। लेकिन विराट ने जो किया, वो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था। उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए और भारत को असंभव जीत दिलाई। उनके दो छक्के, खासकर हारिस रऊफ पर लगाया गया बैकफुट छक्का आज भी हर फैन की जुबां पर है। यह पारी सिर्फ रन नहीं, बल्कि हिम्मत और भरोसे का प्रतीक बन गई।
2. 141 रन vs ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड टेस्ट 2014
तारीख: दिसंबर 2014
कोहली की सबसे भावनात्मक और जुझारू पारियों में से एक, जिसने हार में भी जीत का अहसास दिया। 364 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को एक हीरो की जरूरत थी और कोहली ने 175 गेंदों में 141 रन ठोक दिए। हालांकि भारत यह मैच 48 रन से हार गया, लेकिन उस दिन कोहली ने दुनिया को दिखा दिया कि वह सिर्फ सीमित ओवरों का बल्लेबाज नहीं, बल्कि टेस्ट में भी किंग हैं। यह पारी उनके कप्तान बनने के बाद की शुरुआती झलक थी। एक आक्रामक, निडर और आत्मविश्वासी विराट कोहली की झलक।
3. 133 रन vs श्रीलंका, होबार्ट 2012 (कॉमनवेल्थ बैंक ट्राई सीरीज)
तारीख: 28 फरवरी 2012
इसी मैच से चेज मास्टर की शुरुआत हुई। भारत को 40 ओवरों में 321 रन का लक्ष्य मिला था, एक नामुमकिन सा दिखने वाला टारगेट। लेकिन विराट ने श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और सिर्फ 86 गेंदों में 133 नाबाद रन ठोके। उनकी बल्लेबाजी में जो आत्मविश्वास था, उसने उस दिन चेज मास्टर कोहली का जन्म कर दिया। भारत ने यह मैच 36.4 ओवरों में जीत लिया, और कोहली रातोंरात हर भारतीय की धड़कन बन गए।
4. 100 रन (52 गेंदें) vs ऑस्ट्रेलिया, जयपुर
तारीख: 16 अक्तूबर 2013
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 359 रन का विशाल लक्ष्य दिया। ओपनर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर तूफान मचा दिया। कोहली ने महज 52 गेंदों में 100 रन पूरे किए, जो आज तक वनडे में किसी भारतीय पुरुष खिलाड़ी का सबसे तेज शतक है। उन्होंने आठ चौके और सात छक्के लगाए। उस दिन जयपुर का हर दर्शक विराट के नाम के नारे लगा रहा था- कोहली… कोहली! भारत ने नौ विकेट से जीत दर्ज की और यह पारी कोहली के करियर की सबसे विस्फोटक पारियों में गिनी जाती है।
5. 183 रन vs पाकिस्तान, एशिया कप 2012, मीरपुर
तारीख: 18 मार्च 2012
पाकिस्तान ने 329 रन का लक्ष्य दिया था। विराट कोहली ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की लाइन-लेंथ को तहस-नहस कर दिया और 148 गेंदों में 183 रन जड़ दिए। उन्होंने 22 चौके और एक छक्का लगाया। ये पारी न सिर्फ उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ वनडे इनिंग है, बल्कि भारत-पाक मुकाबलों के इतिहास की सबसे आइकॉनिक पारियों में से एक है। कोहली की इस बल्लेबाजी ने भारत को 47वें ओवर में ही जीत दिला दी थी।
विराट – सिर्फ रन नहीं, जुनून का दूसरा नाम
विराट कोहली की ये पांच पारियां सिर्फ स्कोरकार्ड पर दर्ज आंकड़े नहीं हैं, बल्कि भारतीय क्रिकेट की भावनाओं की गाथा हैं। वो बल्लेबाज जिसने मुश्किल पलों में जीत की उम्मीद जिंदा रखी। विराट कोहली…एक नाम, जो हर भारतीय क्रिकेट फैन के दिल में हमेशा गूंजता रहेगा।











