4.4 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeLatest News‘OP सिंदूर में भारत ने दिखाया दम, सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाया पाकिस्तान’,...

‘OP सिंदूर में भारत ने दिखाया दम, सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाया पाकिस्तान’, इस विदेशी रिपोर्ट ने PAK के झूठ की खोली पोल

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews

Swis Think Tank Report: स्विस मिलिट्री थिंक टैंक ‘सेंटर फॉर मिलिट्री हिस्टी एंड पर्सपेक्टिव स्टडीज’ की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि भारत ने किस प्रकार से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को पटखनी दी थी. भारत ने पाकिस्तान के अंदर मौजूद कई आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले कर उनको खत्म कर नुकसान पहुंचाया. भारतीय हथियार एस-400 और हवाई रक्षा नेटवर्क ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई. भारत से हार के बाद डरे-सहमें पाकिस्तान ने युद्धविराम की गुजारिश की थी, जिसके बाद भारत ने युद्ध रोक दिया.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वायुसेना के राफेल और मिराज-2000 विमानों ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया था. वायुसेना ने इस दौरान बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालयों को निशाना बनाया था. पाकिस्तान ने इस दौरान भारत पर करीब पीएल-15 मिसाइलें और 900 से ज्यादा ड्रोन दागे, लेकिन भारत ने सबको नष्ट कर दिया.

सीजफायर की गुहार लगाने के लिए मजबूर हुआ था पाक
पाकिस्तान ने भारत में पहलगाम आतंकी हमला किया. जिसका मुहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. ऑपरेशन सिंदूर के संघर्ष की शुरुआत 7 मई की रात को हुई थी. जिसमें भारतीय वायुसेना ने सीमा पार कर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया.
इस दौरान पाकिस्तान अपने बचाव के लिए 30 से ज्यादा लड़ाकू विमानों और लंबी दूरी की मिसाइलों के साथ संघर्ष की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा. भारत के अत्याधुनिक टेक्नालॉजी हथियारों को देखते ही उसने सीजफायर की गुहार लगाई, जिसके बाद भारत ने अपनी कार्रवाई रोक दी. इस दौरान भारतीय वायुसेना का ‘आकाशतीर’ नेटवर्क और इलेक्ट्रानिक जैमिंग काफी साथ दिया.

रिपोर्ट में हुआ खुलासा
जब भारत ने पाकिस्तान की सीमा के अंदर घुसकर वार करना शुरू कर दिया तो पाकिस्तान के हाथ-पाव फूलने लगे. इस हमले को रोकने के लिए पाकिस्तान ने अपने सभी लड़ाकू विमान, रडार और कमांड सेंटर खत्म कर दिए. जब पाकिस्तान के पास युद्धविराम के अलावा कोई और तरकीब नहीं बची तो उसने भारत से युद्ध रोकने की गुहार लगाई. हालांकि भारत ने इसे स्वीकार्य करते हुए रोक दिया. यह खुलासा हाल ही में आई एक रिपोर्ट में हुआ है.

Previous articleBorder 2: बॉर्डर 2 का चौथा दिन, 100 करोड़ के बाद अब 150 करोड़ पर फिल्म की नजर
News Desk

सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय, जसप्रीत बुमराह ने की गौतम गंभीर की बराबरी

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीसरे टी20 में जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने। लगातार तीसरे टी20 में भारत के अलग-अलग...

कर्ज लेने में तमिलनाडु और महाराष्ट्र टॉप पर, UP की उधारी में गिरावट, जानिए अन्‍य राज्यों का हाल

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्‍ली । राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की वित्तीय जरूरतें तेजी से बढ़ रही हैं और इन्हें पूरा करने...