4.8 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeLatest NewsBJP ने कांग्रेस से पूछा, थरूर को अब मिलेगा ‘फतवा’? गौतम गंभीर...

BJP ने कांग्रेस से पूछा, थरूर को अब मिलेगा ‘फतवा’? गौतम गंभीर की प्रशंसा पर बवाल

#LatestराजनीतिNews #राजनीतिNews #राजनीतिUpdate #राजनीतिNews #BollywoodHindiNews

नई दिल्ली। क्रिकेट के शौकीन(Cricket enthusiast) थरूर(Tharoor) ने नागपुर(Nagpur) में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच(T20 International match against New Zealand) से पहले गंभीर के साथ एक सेल्फी साझा की और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज(Former Indian opening batsman) की लगातार आलोचनाओं के बावजूद(Despite constant criticism) अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उनकी तारीफ की। कांग्रेस सांसद शशि थरूर(Congress MP Shashi Tharoor) ने भारतीय क्रिकेट कोच गौतम गंभीर(Indian cricket coach Gautam Gambhir) की तारीफ कर दी। नागपुर में हुई इस मुलाकात को लेकर(Regarding this meeting that took place in Nagpur) अब

भारतीय जनता पार्टी(Bharatiya Janata Party) ने कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं। भाजपा का कहना है कि अब कांग्रेस इसके चलते थरूर के खिलाफ फतवा जारी कर सकती है। कांग्रेस सांसद ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद गंभीर के पास सबसे मुश्किल काम है।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लिखा, ‘पता नहीं कांग्रेस को कौन सी बात ज्यादा गुस्सा दिलाएगी। थरूर का नागपुर जाना, थरूर का गौतम गंभीर से मिलना और उनकी तारीफ करना या थरूर का इस बात को मानना की भारत में पीएम मोदी के पास सबसे मुश्किल काम है। यह देखते हुए कि भारत के हितों से पहले परिवार के हितों को रखने वाला विपक्ष उनपर सवाल उठाता है।’पूनावाला ने लिखा, ‘ऐसा लगता है कि यह तीसरा पॉइंट हो सकता है। क्या थरूर के खिलाफ एक और कांग्रेस फतवा जारी होने वाला है?’

थरूर ने की थी गंभीर की तारीफ
क्रिकेट के शौकीन थरूर ने नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले गंभीर के साथ एक सेल्फी साझा की और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज की लगातार आलोचनाओं के बावजूद अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उनकी तारीफ की।

उन्होंने लिखा था, ‘नागपुर में पुराने दोस्त गौतम गंभीर के साथ खुलकर और अच्छी बात हुई, जो भारत के प्रधानमंत्री के बाद सबसे मुश्किल काम करने वाले इंसान हैं। लाखों लोग रोज उनके फैसलों पर सवाल उठाते हैं, लेकिन वह शांत रहते हैं और बगैर डरे आगे बढ़ते हैं। उनकी शांत दृढ़ता और नेतृत्व तारीफ के काबिल हैं। उन्हें सभी सफलताओं के लिए शुभकामनाएं।’

गंभीर ने इस पर देर रात जवाब दिया और उन कुछ चर्चाओं का जिक्र किया जो उनके कार्यकाल में हावी रही हैं। गंभीर ने एक्स पर लिखा, ‘डॉ शशि थरूर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। जब मामला शांत हो जाएगा तब कोच के कथित ‘असीमित अधिकार’ को लेकर सच्चाई और तर्क स्पष्ट हो जाएंगे। तब तक मुझे खुद के खिलाफ खड़ा देखकर हंसी आ रही है।’

 

Previous articleओम से एल्गोरिदम तक, झांकी राष्ट्र की फलती-फूलती रचनात्मक अर्थव्यवस्था को दर्शाएगी
News Desk

ईशान किशन या संजू सैमसन…तिलक वर्मा की वापसी के बाद किसका कटेगा पत्ता?

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews ईशान किशन ने जिस तरह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है, उसे देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ ही...

गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने के बाद मंत्री की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews देश आज 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस राष्ट्रीय पर्व के दौरान पूरे देश में झंड़ा फहराया गया। ऐसे...