8.3 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeLatest Newsपूजा खेडकर ने नेपाली शख्स पर लगाया किडनैपिंग और प्रताड़ना का आरोप,...

पूजा खेडकर ने नेपाली शख्स पर लगाया किडनैपिंग और प्रताड़ना का आरोप, बोलीं- ‘घर में बांधकर रखा गया था

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews

EX-IAS Puja Khedkar: पूजा खेडकर जिन पर फर्जी तरीके से IAS बनने का आरोप है. उन्होंने अपने घर के नौकर पर चोरी का आरोप लगाया है. पुलिस को फोन कर सूचना दी कि घर पर माता-पिता को नशीली दवा देकर पहले नौकर ने बेहोश कर दिया. इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस को लिखित में शिकायत नहीं मिली है लेकिन उनके बयान के आधार पर पुलिस नौकर की तलाश में जुट गई है और सभी पहलुओं से जांच करने का प्रयास कर रही है.

पूजा ने जिस नौकर पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है. वह नेपाल का रहने वाला है और उनके घर पर ही घरेलू सहायक बनकर काम करता था. उसे कुछ दिन पहले ही काम कर रखा था. पूजा ने बताया कि नौकर ने पहले माता-पिता को सिडेटिव दवा दी, जिसकी वजह से वे बेहोश हो गए. इसके बाद आरोपी ने मुझे रस्सी से बांध दिया. इसके बाद घर के सभी मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया.

पूजा ने पुलिस को बताया?
पूजा ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि मैं किसी तरह से दरबाजे की कुंडी की मदद से खुद को बचा पाई और भाग निकली. घर से सारे मोबाइल चुराकर आरोपी नौकर भाग निकला था लेकिन एक फोन बच गया, जिससे पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही तुरंत चतुश्रंगी पुलिस मौके पर पहुंची, तो पूजा के माता-पिता बेहोशी की हालत में पड़े मिले. इस दौरान उन्हें तुरंत ही इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल अब वे स्वस्थ बताए जा रहे हैं. फोन के अलावा भी चोर ने कुछ चुराया है. इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

कौन है पूजा खेडकर?
पूजा खेडकर पूर्व IAS है, जो फर्जी दस्तावेज से नौकरी पाने के आरोपों की वजह से सुर्खियों पर रह चुकी हैं. पूजा खेडकर ने यूपीएससी परीक्षा 12 बार दी थी, जो तय सीमा से काफी अधिक है. उन्होंने हर बार परीक्षा देने के लिए फर्जी दस्तावेजों नए नाम और पहचान की मदद ली. शिकायत मिलने पर जांच की गई. जब जांच में धोखाधड़ी सामने आई तो पूजा खेडकर की यूपीएससी ने उम्मीदवारी रद्द कर दी और एफआईआर भी दर्ज कराई थी. फिलहाल, मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.

सुप्रीम कोर्ट में महाकाल मंदिर की वीआईपी दर्शन याचिका खारिज,

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रखा,गर्भगृह में किसे प्रवेश मिलेगा कलेक्टर ही तय करेंगेमहाकाल के सामने कोई वीआईपी नहींउज्जैन। उज्जैन के...

काशी विश्वनाथ धाम में ध्वजारोहण समारोह, आरती श्रृंगार में राष्ट्रीय पर्व की झलक दिखी

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews वाराणसी। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर काशी विश्वनाथ धाम में तिरंगा फहराया गया। यह कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे काशी...