9 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeLatest Newsक्या IPL 2026 में बदल जाएगा RCB का होम ग्राउंड? बेंगलुरु की...

क्या IPL 2026 में बदल जाएगा RCB का होम ग्राउंड? बेंगलुरु की जगह इन 2 शहरों के नाम सामने आए

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews

IPL 2026: आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चिन्नास्वामी स्टेडियम का रिश्ता अटूट रहा है. लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरसीबी मैनेजमेंट 2026 सीजन के लिए अपने ‘होम ग्राउंड’ को बेंगलुरु से बाहर शिफ्ट करने पर विचार कर रहा है. चर्चा है कि छत्तीसगढ़ का रायपुर या मध्य प्रदेश का इंदौर आरसीबी का नया ठिकाना बन सकता है.

क्यों बदल सकता है होम ग्राउंड?
आईपीएल 2026 से पहले आरसीबी के होम ग्राउंड के बदलने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इसके पीछे कई कयास लगाए जा रहे हैं. इसके पीछे पिछले साल आरसीबी के आईपीएल चैंपियन बनने के बाद जश्न में मची भगदड़ को माना जा रहा है. जब पहली बार खिताबा जीतने के बाद टीम बेंगलुरु पहुंची थी, तो एक जश्न का आयोजन हुआ था. जिसमें भगदड़ मचगई.

टीम के इस सेलिब्रेशन में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. एम चिन्नास्वानी स्टेडियम के बाहर कई लोग फंस गए और स्थिति गंभीर हो गई थी. इस भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद से ही कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आरसीबी अब दूसरा मैदान तलाश सकती है. बताया जा रहा है कि टीम ने अब तक केएससीए को कोई जानकारी नहीं दी है.

नए मैदानों की दावेदारी
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आरसीबी अपने मुकाबले रायपुर और इंदौर में खेल सकती है. शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम देश के सबसे बड़े स्टेडियमों में से एक है. यहाँ की दर्शक क्षमता और वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं इसे आईपीएल मैचों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाती हैं. इसके साथ इंदौर की बाउंड्री छोटी हैं, जिससे आरसीबी के बल्लेबाजों को बड़े स्कोर बनाने में मदद मिल सकती है.

बेंगलुरु के फैंस के लिए बड़ा झटका
अगर यह रिपोर्ट सच साबित होती है, तो बेंगलुरु के स्थानीय प्रशंसकों के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ‘आरसीबी-आरसीबी’ के नारों की गूंज इस टीम की पहचान रही है. होम ग्राउंड बदलने से टीम को मिलने वाला स्थानीय समर्थन भी प्रभावित हो सकता है.

काशी विश्वनाथ धाम में ध्वजारोहण समारोह, आरती श्रृंगार में राष्ट्रीय पर्व की झलक दिखी

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews वाराणसी। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर काशी विश्वनाथ धाम में तिरंगा फहराया गया। यह कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे काशी...

पांच साल की रिकॉर्डतोड़ ठंड में मना गणतंत्र दिवस, अब बारिश और ओलावृष्टि का बरसेगा कहर

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली ने इस साल पिछले पांच वर्षों का सबसे ठंडा गणतंत्र दिवस महसूस किया। सोमवार...