5.7 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeLatest News स्वाभिमान पर्व के प्रथम दिन महादेव की भक्ति में सराबोर हुआ मंदिर...

 स्वाभिमान पर्व के प्रथम दिन महादेव की भक्ति में सराबोर हुआ मंदिर परिसर, भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews

गिर सोमनाथ| सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के प्रथम दिन सोमनाथ महादेव मंदिर परिसर में भव्य एवं दिव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रवक्ता मंत्री जीतू वाघाणी, डॉ. प्रद्युमन वाजा तथा कौशिक वेकरिया सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में गुजरात के प्रसिद्ध कलाकार कीर्तिदान गढ़वी, जिगरदान गढ़वी और उमेश बारोट ने सोमनाथ महादेव की आराधना एवं भजनों के माध्यम से भारतीय संस्कृति, विरासत और सनातन धर्म को संगीत की मधुर स्वर-लहरियों में पिरो दिया। शिव भक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध होकर शिव भक्ति में लीन हो गए और संगीत की धुनों पर झूम उठे। दर्शकों ने भी तालियों के साथ कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए भक्ति गीतों में सुर से सुर मिलाया।
साईंराम दवे ने साहित्यिक प्रस्तुति के माध्यम से सोमनाथ महादेव की स्थापना, विदेशी आक्रमणों, हमारे वीर योद्धाओं तथा आज भी अडिग खड़े सोमनाथ मंदिर और हमारी ऐतिहासिक धरोहर पर प्रभावशाली वक्तव्य दिया। कर्णप्रिय संगीत, रोशनी से जगमगाता मंदिर परिसर और निरंतर निहारते रहने पर भी मन न भरने वाला अलौकिक सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का देवालय—इन तीनों के संगम से मानो दिव्य वातावरण का सृजन हो गया। कलाकारों ने शिव भक्ति गीतों के साथ-साथ गरबा की भी शानदार प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर सांसद राजेश चुडासमा, विधायक भगवानभाई बारड, पूर्व सांसद मोहन कुंडारिया, सचिव आलोक पांडे, टी. नागराजन, दिलीप राणा, सोमनाथ के कलेक्टर आई.ए. उपाध्याय सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Previous articleकेंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना में दो रेलवे स्टॉपेज का किया शुभारंभ, जनसभा को किया संबोधित
Next articleद राजा साब के डे1 की कमाई, क्या प्रभास की फिल्म धुरंधर को पछाड़ पाएगी? जानें शुरुआती आंकड़े
News Desk

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का अनशन नौवें दिन भी जारी, शिविर के बाहर ही किया‌ ध्वजारोहण

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर हुए विवाद के बाद ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती...

कर्तव्‍य पथ पर ऑपरेशन सिंदूर की झलक, ब्रह्मोस से लेकर आकाश सिस्‍टम तक तक आए नजर

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews Republic Day 2026 : देशभर में आज 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. दिल्ली के कर्तव्य...