5.7 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeLatest Newsविराट कोहली को पवेलियन भेजने वाला गेंदबाज बना दिन का हीरो, मिला...

विराट कोहली को पवेलियन भेजने वाला गेंदबाज बना दिन का हीरो, मिला स्पेशल तोहफा

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली और गुजरात के बीच हुए मुकाबले में एक युवा स्पिनर ने वो सपना पूरा किया, जिसके बारे में हर घरेलू क्रिकेटर सोचता है. गुजरात के बाएं हाथ के स्पिनर विशाल जायसवाल ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आउट किया. 27 साल के गुजरात के ऑलराउंडर विशाल की एक जादूई गेंद के चलते ही विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार दूसरा शतक जड़ने से चूक गए. विशाल जायसवाल ने मैच के बाद विराट से मुलाकात की, जिसकी फोटो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की |

विशाल जायसवाल का मिला खास तोहफा

टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए अपनी दूसरी पारी खेल रहे विराट कोहली शानदार लय में नजर आ रहे थे. उन्होंने 61 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली, जिसमें लग रहा था कि वह लगातार दूसरा शतक बनाने की राह पर हैं. लेकिन तभी जायसवाल की एक शानदार गेंद ने सब बदल दिया. कोहली क्रीज से बाहर निकलकर स्पिनर पर हमला करना चाहते थे, लेकिन गेंद की उड़ान और टर्न ने उन्हें पूरी तरह मात दे दी. बल्ला हवा में लहराया और विकेटकीपर ने आसानी से स्टंपिंग कर दी |

विकेट लेते ही जायसवाल की खुशी देखते ही बन रही थी. लेकिन उनका उत्साह यहीं नहीं रुका. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने कोहली से मिलकर मैच बॉल पर ऑटोग्राफ लिया और साथ में फोटो भी खिंचवाई. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जायसवाल ने लिखा, ‘उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट में अपना दबदबा बनाते देखने से लेकर उनके साथ एक ही मैदान पर खेलने और उनका विकेट लेने तक, यह एक ऐसा पल है जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि यह हकीकत में बदल जाएगा. विराट भाई का विकेट लेना एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा. इस मौके पर, इस सफर और इस खूबसूरत खेल ने मुझे जो कुछ भी दिया है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं.‘

विशाल जायसवाल ने झटके कुल 4 विकेट

विशाल जायसवाल के लिए ये मैच काफी अच्छा रहा. दस ओवर में उन्होंने 42 रन देकर चार विकेट झटके. कोहली के अलावा उन्होंने ऋषभ पंत को क्लीन बोल्ड किया और अर्पित राणा-नितीश राणा को भी पवेलियन भेजा. उनकी धारदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली की टीम 50 ओवर में 254/9 तक ही पहुंच सकी. हालांकि, विशाल जायसवाल की टीम इस मैच में जीत हासिल नहीं कर सकी. उनकी टीम 47.4 ओवर में 247 रन पर ऑलआउट हो गई और मैच सात रनों से हार गई |

PM मोदी ने 77वें गणतंत्र दिवस पर पहनी गहरे लाल रंग की पगड़ी, जानिए इसमें क्या है खास

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। पीएम नरेंद्र मोदी ने...

गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान के बाद ‘मोहम्मद जिन्ना अमर रहे’ के लगे नारे, टीचर मंसूर आलम गिरफ्तार

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews सुपौल। बिहार के सुपौल जिले के एक स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहम्मद जिन्ना के नारे लगे हैं। किशनपुर...