9 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeLatest Newsमैच के दौरान मैदान से बाहर हुए शुभमन गिल, इस वजह से...

मैच के दौरान मैदान से बाहर हुए शुभमन गिल, इस वजह से छोड़ी बल्लेबाजी

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट की पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी बीच में ही छोड़नी पड़ी है. उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा है. ऐसा हुआ क्योंकि गिल रिटायर्ड हर्ट हो गए. शुभमन गिल के रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाने की घटना उनकी इनिंग की तीसरी गेंद पर घटी. गिल को साउथ अफ्रीकी स्पिनर हार्मर की उस गेंद पर बाउंड्री लगाने में तो सफलता मिली. लेकिन उसके बाद उन्हें गर्दन में समस्या महसूस हुई. वो अपनी गर्दन को पकड़े नजर आए, जिसके बाद उन्हें बल्लेबाजी बीच में ही छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा.

गर्दन में समस्या को लेकर मैदान से बाहर गिल
शुभमन गिल को गर्दन में आई समस्या के बाद टीम के फीजियो उन्हें देखने मैदान पर गए और उनकी जांच की. गिल की समस्या को परखते हुए फीजियो ने उन्हें मैदान से बाहर लाने का फैसला किया. गिल के मैदान से बाहर आते हुए सामने आए वीडियो में देखा भी जा सकता है कि वो कितनी तकलीफ में थे.

शुभमन गिल की समस्या कितनी गंभीर?
शुभमन गिल जब रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे वो 3 गेंदों में 4 रन बनाकर खेल रहे थे. गिल की समस्या कितनी गंभीर है अब उसका पता तो उनकी जांच के बाद ही चलेगा. फिलहाल वो BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. उम्मीद यही की जानी चाहिए कि समस्या ज्यादा बड़ी ना हो और वो मुकाबले में आगे बल्लेबाजी करते दिखें, जिसकी भारतीय टीम को जरूरत है.

कोलकाता टेस्ट में भारत का स्कोर जब 79 रन था, तभी शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए. इससे पहले भारत ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी को 159 रन पर समेट दिया था.

Previous articleपंत का स्टाइल स्टेटमेंट और रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, वीरू का रिकॉर्ड हुआ पीछे
Next articleएशेज 2025: हेजलवुड नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट, 11 साल में तीसरी बार हुआ बाहर
News Desk

सुप्रीम कोर्ट में महाकाल मंदिर की वीआईपी दर्शन याचिका खारिज,

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रखा,गर्भगृह में किसे प्रवेश मिलेगा कलेक्टर ही तय करेंगेमहाकाल के सामने कोई वीआईपी नहींउज्जैन। उज्जैन के...

काशी विश्वनाथ धाम में ध्वजारोहण समारोह, आरती श्रृंगार में राष्ट्रीय पर्व की झलक दिखी

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews वाराणसी। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर काशी विश्वनाथ धाम में तिरंगा फहराया गया। यह कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे काशी...