6.5 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeBollywoodहॉलीवुड को लगा बड़ा झटका, मशहूर फिल्ममेकर ली तामाहोरी का 75 वर्ष...

हॉलीवुड को लगा बड़ा झटका, मशहूर फिल्ममेकर ली तामाहोरी का 75 वर्ष की आयु में निधन

#LatestBollywoodNews #BollywoodNews #BollywoodUpdate #BollywoodNews #BollywoodHindiNews

मुंबई: हॉलीवुड फिल्मों के मशहूर निर्देशक ली तामाहोरी का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें ‘वन्स वेयर वॉरियर्स’ और ‘डाई अनदर डे’ जैसी जबरदस्त फिल्मों के निर्माण के लिए पहचाना जाता था। 

परिवार ने की निधन की पुष्टि
‘वन्स वेयर वॉरियर्स’ और जेम्स बॉन्ड अभिनीत फिल्म ‘डाई अनदर डे’ के निर्देशक ली तामाहोरी ने 75 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। डायरेक्टर के परिवार ने पुष्टि की कि पार्किंसंस रोग से ग्रसित होने के बाद उनका घर पर निधन हो गया। डायरेक्टर के जाने से हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। 

कौन थे ली तामाहोरी?
ली तमाहोरी का जन्म 1950 में वेलिंगटन में हुआ था। उन्होंने अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत सहायक निर्देशक के रूप में की थी। साल 1989 में ली ने शार्ट फिल्म ‘थंडरबॉक्स’ से अपने डायरेक्शन में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने साल 1994 में ‘वन्स वेयर वॉरियर्स’ का निर्देशन किया, जो उनकी सफल फिल्म साबित हुई। 

इन फिल्मों के लिए भी जाने जाते थे ली तामाहोरी
निर्देशक ली तामाहोरी ने कई जबरदस्त फिल्मों का निर्देशन किया था। उन्होंने ‘मुलहोलैंड फॉल्स’, एंथनी हॉपकिंस और एलेक बाल्डविन अभिनीत सर्वाइवल थ्रिलर ‘द एज’ और क्राइम फिल्म ‘अलोंग केम अ स्पाइडर’ शामिल हैं। उन्होंने जेम्स बॉन्ड अभिनीत फिल्म ‘डाई अनदर डे’ और एक्शन सीक्वल ‘XXX: स्टेट ऑफ द यूनियन’ का भी निर्देशन किया था। ली तामाहोरी के परिवार में उनकी पत्नी जस्टिन और बच्चे सैम, मैक्स, मेका और ताने हैं।

संजय टाइगर रिजर्व में लक्ष्मी की मस्तानी चाल, मॉर्निंग सफारी करने निकले पर्यटक रोमांचित

#LatestराजनीतिNews #राजनीतिNews #राजनीतिUpdate #राजनीतिNews #BollywoodHindiNews सीधी : संजय टाइगर रिजर्व में मंगलवार सुबह T17 लक्ष्मी बाघिन की झलक देख पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं...

जो भी सामने आएगा, धूल धूसरित हो जाएगा; इरफान पठान ने टी20 वर्ल्ड कप की टीमों को भारत से चेताया

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। प्रदर्शन क्या कर रही, ऐसा लग रहा वर्ल्ड...