6.4 C
London
Tuesday, January 27, 2026
HomeLatest Newsछठ से पहले यमुना के पानी पर बखेड़ा, CM रेखा गुप्ता को...

छठ से पहले यमुना के पानी पर बखेड़ा, CM रेखा गुप्ता को सौरभ भारद्वाज खुला चैलेंज


नई दिल्ली: छठ (Chhath) महापर्व से पहले दिल्ली (Delhi) की राजनीति एक बार फिर यमुना (Yamuna) के पानी (Water) को लेकर गरमा गई है. राजधानी में यमुना की सफाई (Cleanliness) और प्रदूषण (Pollution) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) आमने-सामने हैं. आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को खुला चैलेंज दिया है कि अगर यमुना का पानी वास्तव में साफ है तो वह इसे पीकर दिखाएं.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने खुद वजीराबाद के पास से यमुना का पानी भरकर लाया है और उसमें नीचे जमी गंदगी और नजफगढ़ नाले का मल साफ तौर पर दिखाई देता है. उनका दावा है कि यह पानी न सिर्फ पीने बल्कि नहाने लायक भी नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी कि छठ पूजा में अगर लोग इस पानी में अर्क देंगे या गलती से इसे पी लेंगे, तो उनकी तबीयत इतनी खराब हो सकती है कि जान पर बन आएगी.

AAP के दिल्ली प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “हम इस पानी को सीएम रेखा गुप्ता के पास लेकर जाएंगे और देखेंगे कि क्या वह इसे पी सकती हैं. अगर नहीं, तो लोगों को झूठ बोलना बंद करें.” उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जो बीजेपी सरकार के अधीन है) की दो दिन पुरानी रिपोर्ट में साफ लिखा है कि यमुना का पानी बेहद प्रदूषित है. यह रिपोर्ट बीजेपी के अपने सरकारी संस्थान की है, लेकिन फिर भी जनता को गुमराह किया जा रहा है.

बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने आरोप लगाया कि बीजेपी पूर्वांचल समाज की भावनाओं से खेल रही है. उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान जिन पूर्वांचली परिवारों की आस्था यमुना से जुड़ी है, उन्हें झूठ बोलकर जोखिम में डाला जा रहा है. झा ने कहा, “बीजेपी हमेशा पूर्वांचलियों से नफरत करती आई है और अब उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है.”

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने यमुना की सफाई के लिए एक ठोस योजना बनाई थी, लेकिन बीजेपी के उपराज्यपाल ने हर कदम पर अड़चनें पैदा कीं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने “झूठतंत्र” खड़ा कर रखा है, जो फर्जी दावे और प्रचार के दम पर राजनीति कर रही है. भारद्वाज ने कहा, “अगर रेखा गुप्ता यमुना जी का यह पानी नहीं पी सकतीं, तो कृपया जनता को भ्रमित करना बंद करें.”

WPL 2026 Points Table में अभी भी है RCB का दबदबा, प्लेऑफ्स के लिए 4 टीमों में जंग

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल 2026 में लगातार पांच जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी को पिछले दोनों...

हिमाचल में जमकर हुई बर्फबारी, मनाली में सैकड़ों पर्यटक फंसे, रास्तों पर लग गया लंबा जाम

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews मनाली। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में 23 जनवरी से जारी भारी बर्फबारी ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर...