4.2 C
London
Monday, January 26, 2026
HomeLatest News8 की मौत, छत्तीसगढ़ के प्रशांत बघेल की कार भी चपेट में

8 की मौत, छत्तीसगढ़ के प्रशांत बघेल की कार भी चपेट में

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews

Delhi Blast Update: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर 2025 की शाम हुए भयानक कार ब्लास्ट हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। धमाका इतना तेज था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं, जिनमें छत्तीसगढ़ निवासी प्रशांत बघेल की कार भी शामिल थी।

जानकारी के मुताबिक, CG 04 PY 6021 नंबर की यह i-20 कार बालोद जिले के रहने वाले प्रशांत बघेल के नाम पर रजिस्टर्ड है। प्रशांत ने यह कार अक्टूबर 2024 में खरीदी थी। फिलहाल वे छत्तीसगढ़ में रहते हैं, जबकि उनका छोटा भाई दिल्ली में नौकरी करता है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले उनका भाई यह कार रायपुर से दिल्ली लेकर गया था।

हादसे के वक्त कार को उनके एक दोस्त ने किसी काम से लिया हुआ था। उसी दौरान रेड फोर्ट (लाल किला) के पास हुए इस विस्फोट में वह हादसे का शिकार हो गया। कार में सवार युवक को चोटें आई हैं, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ब्लास्ट वाली i-20 कार का संबंध पुलवामा के उमर मोहम्मद और फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा हो सकता है।

अभिषेक शर्मा का हैरतअंगेज कारनामा, बिना डॉट गेंद खेले बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड; कोई नहीं कर पाया ऐसा

#LatestsportNews #sportNews #sportUpdate #technlogyNews #sportHindiNews अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में एक बार फिर तबाही मचाई। 154 रनों के टारगेट का पीछा...

पहली बार बिहार को गंगा नदी के पानी में हिस्सेदारी देने की तैयारी, जानिए पूरा मामला

#LatestNews #BreakingNews #NewsUpdate #IndiaNews #HindiNews पटना। अब तक गंगाजल (Ganga water) के उपयोग के लिए केंद्र की तरफ टकटकी लगाकर देखने वाले बिहार को पहली...